नवजोत सिंह सिद्धू ने की पाकिस्तान से व्यापार शुरू करने की बात , सिद्धू के बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का पलटवार
नवजोत सिंह सिद्धू ने की पाकिस्तान से व्यापार शुरू करने की बात , सिद्धू के बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का पलटवार

नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम अब उनके लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है जहा पहले उनके पाकिस्तान प्रेम के लिए उन्हें विपक्ष निशाने पर लेते थे लेकिन अब उनकी बयानबाज़ी के लिए कांग्रेस में भी अब आवाज़ बुलंद होने लगे है और सिद्धू के पुराने बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तंज कसा और कहा की जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवादी भेजने बंद नहीं करता , ड्रोन का उपयोग कर बॉर्डर के इस पार हथियार और ड्रग भेजना बंद नहीं करता तब तक पाकिस्तान के साथ व्यापार के संबंध में कोई भी बातचीत करना बेकार और व्यर्थ है
Until Pakistan stops sending terrorists to India & dropping drugs and weapons in our areas via drones, it is useless and futile to hold any trade-related talks with Pakistan: Congress MP Manish Tewari on Navjot Singh Sidhu's statement on trade with Pakistan pic.twitter.com/no6SFzrNfm
— ANI (@ANI) December 5, 2021
आपको बता दे यह सब बयानबाज़ी सिद्धू के एक बयान के बाद से हो रही है जिसमे उन्होंने कहा था की - भारत और पाकिस्तान के बीच अगर व्यापार शुरू होता है तो 60 सालों का विकाश 6 महीने में हो जाएगा साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया था और उन्होंने कहा था की - 34 महीनों में करीब 4 हज़ार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है 15 हज़ार नौकरियां भी चली गयी , सिद्धू ने कहा की मई फिर से गुज़ारिश करता हु की जल्द से जल्द बॉर्डर को खोल दिया जाए और भारत पाकिस्तान के बीच व्यापार हो