बीजेपी नेता नीतेश राणे का शिवसेना पर वार , नीतेश राणे ने कहा - शिवसेना का हिंदुत्व भिंडी बाजार में है"
बीजेपी नेता नीतेश राणे का शिवसेना पर वार , नीतेश राणे ने कहा - शिवसेना का हिंदुत्व भिंडी बाजार में है"

महाराष्ट्र की सियासत में इस वक़्त काफी हलचल मची हुई है और इस वक़्त हिंदुत्व का मुद्दा काफी जोरो से उछाला जा रहा है एक तरफ जहा संजय राउत हिंदुत्व को लेकर कहते है की शिवसेना कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ सकती वही शिवसेना के जिनके साथ गठबंधन है यानि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे राहुल गाँधी हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताते है
Mr @RahulGandhi targets BJP with Hindu-Hindutva jibe over #Ayodhya land deal reports …
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) December 22, 2021
Mr Gandhi :
A Hindu walks the path of truth. A Hindutvawadi loots in the garb of religionhttps://t.co/p2uhurboTH via @indiatoday
ऐसे में बहुत पहले शिवसेना के तरफ से बीजेपी के हिंदुत्व को चोर बाजार कहा गया था और अब उसी बात पर बीजेपी नेता नितेश राणे का बयान आया है जिसमे उन्होंने शिवसेना पर तंज कसा है और कहा है की शिवसेना का हिंदुत्व भिंडी बाजार में है। आपको बता दे की इसकी शुरुवात राम मंदिर निर्माण की मंजूरी के बाद भूमि अधिग्रहण जिसे अवैध बताया जा रहा उससे हुई , एक आर्टिकल के द्वारा यह बात फैलाई गयी की अयोध्या में बीजेपी के लोग , कार्यकर्ता , अधिकारियों ने भूमि खरीदी है वो भी अवैध तरीके से जिसके बाद बिना इसकी जांच किये ही शिवसेना ने बीजेपी पर निशान साधना शुरू कर दिया जिसके तुरंत बाद ही योगी आदित्यनाथ ने इस पुरे मामले में जांच के निर्देश जारी कर दिए और रिपोर्ट 1 हफ्ते के अंदर सौंपने की बात कही है।
"… तर शिवसेनेचे हिंदुत्व भेंडीबाजारातले आहे"- नितेश राणेhttps://t.co/HvkT8A1zQ4 < येथे वाचा सविस्तर वृत्त #Maharashtra #ShivSena #Hindutva #NiteshRane @NiteshNRane @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/KxHo7D42jw
— LoksattaLive (@LoksattaLive) December 23, 2021
"… तर शिवसेनेचे हिंदुत्व भेंडीबाजारातले आहे"- नितेश राणेhttps://t.co/HvkT8A1zQ4 < येथे वाचा सविस्तर वृत्त #Maharashtra #ShivSena #Hindutva #NiteshRane @NiteshNRane @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/KxHo7D42jw
— LoksattaLive (@LoksattaLive) December 23, 2021