पीयूष जैन के साथ समाजवादी पार्टी का नाम जुड़ने से बोखलाए अखिलेश यादव, ट्वीट करके अखिलेश यादव दे रहे सफाई
पीयूष जैन के साथ समाजवादी पार्टी का नाम जुड़ने से बोखलाए अखिलेश यादव, ट्वीट करके अखिलेश यादव दे रहे सफाई

कुछ महीनें बाद उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव होने है और चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने तरफ से पूरा प्रयाश कर रही है ऐसे में ठीक चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का दोहरा चेहरा लोगों के सामने बेनकाब हो गया है क्युकी अखिलेश यादव के करीबी कारोबारी पियूष जैन के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा है और उनके घर से 177 करोड़ रुपए बरामद हुए है
177 Cr Final Figure Of #Money Seized Of #Samajwadi Leader In #UttarPradesh !
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 25, 2021
समाजवाद जिंदाबाद !
ऐसे में जहा एक तरफ अखिलेश यादव यह कहते नज़र आते थे की बीजेपी ने बदला लेने के लिए समाजवादी कार्यकर्ताओं के यहाँ छापे मरवा रही और बीजेपी को कुछ नहीं मिलेगा वही दूसरी तरफ 177 करोड़ मिलने पर पहले अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली और फिर सफाई देते नज़र आए पहले मनीष अग्रवाल का ट्वीट शेयर किया तो आज खुद ट्वीट कर कहते नज़र आये की 'सुबह तलाक चीखकर सुना रहे थे कुछ खबरनवीस 'जिसके ' गुनाह की कहानी, उसका बादशाह से ताल्लुक निकलते ही शाम तलक वो खामोश हो गए।
सुबह तलक चीखकर सुना रहे थे कुछ ख़बरनवीस 'जिसके' गुनाह की कहानी… 'उसका' बादशाह से ताल्लुक़ निकलते ही शाम तलक वो खामोश हो गये… pic.twitter.com/dTjkROf9nR
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2021
अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद ही उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पलट वार किया और लिखा समाजवादी इत्र की गंध , खनन घोटाले में खाया , लैपटॉप बंदरबांट में अरबों कमाया , गरीबों का राशन तक चुराया , भ्रष्ट सपा की अजब - गजब माया।
समाजवादी इत्र की गंध,
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) December 25, 2021
खनन घोटाले में खाया,
लैपटॉप बंदरबांट में अरबों कमाया,
गरीबों का राशन तक चुराया…
भ्रष्ट सपा की अजब-गजब माया!