नवाब मालिक को लगा बड़ा झटका , महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का नवाब मालिक पर बड़ा बयान
नवाब मालिक को लगा बड़ा झटका , महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का नवाब मालिक पर बड़ा बयान

नवाब मलिक आज के वक़्त में अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में बने रहते है पहले समीर वानखेड़े पर लगातार बयानबाज़ी करते नज़र आते थे तो कभी कंगना रनौत तो कभी मोहित कंबोज पर ऐसे में लोगों का यह मानना था की कही न कही नवाब मालिक के बयान के पीछे शरद पवार के शब्द है क्युकी जिस तरह से उस वक़्त नवाब मालिक को एनसीपी और शिवसेना से समर्थन मिल रहा था ऐसे में शरद पवार का नाम काफी उछाला गया लेकिन अब ऐसा लगता है की एनसीपी अपना दमन नवाब मालिक के बयानबाज़ी से हुए बवाल से बचाना चाहती है तभी भरी सभा में शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नवाब मालिक का ही मज़ाक बना दिया और सबके सामने यह कहते नज़र आए की नवाब मालिक किसी भी तरह का बयान देने से पहले किसी सुनते यानी आजतक जितने भी बयान नवाब मालिक ने दिए है सभी के लिए कही ना कही अजित पवार ने अकेले नवाब मालिक को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। आपको बता दे की इस बात जानकारी मोहित कंबोज ने अपने ट्वीट के जरिये लोगों को दी साथ ही यह भी लिखा की अब एनसीपी ने भी मियाँ की बकवास से किया किनारा , यह है इसकी इज़्ज़त.
मियाँ नवाब कुछ भी बोलते समय हमारा सुनता नहीं है , अब क्या करे - अजित पवार !
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 27, 2021
यह लो अब #NCP ने भी मियाँ की बकवास से किया किनारा , यह हैं इसकी इज्जत ! pic.twitter.com/ghIQtHz6NA