निर्मला सीतारमण छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव पर कसा तंज , बोलीं- छापेमारी से हिल गए हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री
निर्मला सीतारमण छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव पर कसा तंज , बोलीं- छापेमारी से हिल गए हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर निशाना साधते नज़र आ रहे है और इस दौरान बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगा रहे है। अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान न सिर्फ बीजेपी बल्कि सेंट्रल एजेंसी के काम काज पर भी सवाल खड़े किये जो बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पसंद नहीं आयी और अखिलेश यादव के बयान को लेकर निर्मला सीतारमण ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा - जांच एजेंसिया जब भी कही छापा मारती है तो उनके पास उससे जुडी जानकारी होती है और खुफ़िआ जानकारी होने के वजह से ही छापेमारी की जाती है , उन्होंने कहा की आयकर विभाग ने जानकारी के आधार पर कन्नौज से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य समेत उत्तर प्रदेश में छापे मारे.जिस तरह से लगातार छापेमारी हो रही है उन सभी छापेमारी को सही बताते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि चुनाव आ रहा है तो क्या मुहुर्त निकालकर चोर को पकड़े जाएंगे.साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के बीजेपी पर आरोपों को लेकर भी सीतारमण ने सवाल खड़े किये और कहा , ''अखिलेश यादव कह रहे हैं कि छापेमारी के दौरान बरामद किया गया पैसा बीजेपी का पैसा है. उनको कैसे मालूम, वह पार्टनर हैं क्या? तभी इतनी मजबूती से बोल रहे हैं.'' वित्त मंत्री ने कहा, ''मैं बोल रही हूं बीजेपी का पैसा नहीं है. इनका पार्टनरशिप जरूर हो सकता है.''आज भी जो रेड चल रही है उसमें ठोस जानकारी है. अखिलेश यादव का कर्तव्य है कि जिन्होंने ग़लत तरीके से पैसे रखे उनकी आलोचना करनी चाहिए.'