सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा इससे जुड़ी याचिका की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा इससे जुड़ी याचिका की सुनवाई

फ़िरोज़पुर में रैली को सम्बोधित करने जा रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली जहा एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला 15 -20 मिनट तक रुका रहा और आखिर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए काफिला वापस लौट गया। अब यह सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगा
The matter of lapse in the security of the Prime Minister was raised in the Supreme Court. Senior advocate Maninder Singh placed the matter before the Chief Justice. The court asked to hand over the copy of the petition to the Punjab govt. Hearing tomorrow.
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) January 6, 2022
Report @Sehgal_Nipun
वही कोर्ट ने वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह को जो की इस मामले में याचिकाकर्ता है उन्हें याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने की बात कही है साथ ही आपको बता दे की इस मामले की याचिका डालने के बाद चीफ जस्टिस NV रमन ने एडवोकेट सिंह से पूछा की इस मामले में आप हमसे क्या उम्मीद करते है जिसपर सिंह ने कहा की कोर्ट सुनिश्चित करे की इस तरह की घटना भविष्य में दोहराई ना जाए साथ ही इस सुरक्षा के मामले में चूक के लिए जो भी ज़िम्मेदार है उनपर कड़ी करवाई होनी चाहिए। आपको बता दे की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर लगातार कई नेता पंजाब सरकार पर निशाना साध रहे है और पंजाब के ग्रह मंत्री और मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े की मांग कर रहे है।
#BREAKING | यह पंजाब सरकार की विफलता है, सीएम और गृह मंत्री दोनों को बर्खास्त किया जाना चाहिए और इस सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए: पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) January 5, 2022
देखिए रिपब्लिक भारत #LIVE - https://t.co/ilGNRa5ijD pic.twitter.com/KUAh9uLJ2x