Pyara Hindustan
National

चुनाव से पहले अखिलेश यादव का धर्म पर बड़ा बयान , धर्म को बताया अंधविश्वास

चुनाव से पहले अखिलेश यादव का धर्म पर बड़ा बयान , धर्म को बताया अंधविश्वास

चुनाव से पहले अखिलेश यादव का धर्म पर बड़ा बयान , धर्म को बताया अंधविश्वास
X

एक तरफ उत्तरप्रदेश चुनाव का एलान हो चूका है , और चुनाव आयोग ने तारीखों का भी एलान कर दिया है जिसके बाद से सभी पार्टिया अपनी तरफ से चुनाव को लेकर लगातार बयानबाज़ी करती नज़र आ रही है इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बयान आया है जिसपर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है। अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की धरम एक अंधविस्वाश है और इसी बात पर अब लोग उनसे काफी नाराज़ है और पूछ रहे है की जो अखिलेश यादव यह कहते है की भगवान श्री कृष्णा उनके सपने में आते है और उन्होंने कहा है की इस बार चुनाव वही जीत जाएंगे ऐसे में वह यह बात कैसे कह सकते है।


अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तरप्रदेश के उप - मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उनपर तंज कैसा है और कहा है की अखिलेश यादव को जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए उन्हें कहा है की अखिलेश यादव भगवन से चिढ़ते है और धर्म को अंधविश्वास बताते हुए भगवान कृष्ण पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मैं चाहता हूं कि वह माफी मांगे साथ ही उन्होंने कहा की इमरान मसूद को सपा में शामिल करने से उनकी मंशा साफ है कि वे चुनाव जीतने के लिए गुंडों, अपराधियों को लाएंगे।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story