Pyara Hindustan
National

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक ऐलान ,इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक ऐलान ,इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक ऐलान ,इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति
X

अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय किए जाने के फैसले पर हो रहे विवाद के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बड़ा एलान किया है। पीएम मोदी ने एलान किया है कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति लगाई जाएगी। इसकी जानकारी खुद देश के प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी जहा उन्होंने लिखा की ऐसे समय जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है ऐसे में इस अवसर पर मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।

बता दे की PM मोदी के इस फैसले का लोग स्वागत कर रहे और उनका आभार जाता रहे है। PM मोदी के इस फैसले पर उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा भारत के महानायक, श्रद्धेय 'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर लगाने का निर्णय कोटि-कोटि भारतीयों की समेकित आकांक्षा को प्रकट करता है।नेताजी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए इस निर्णय हेतु उनका हार्दिक आभार!

वही मोदी जी के इस फैसले पर असम के मुख्यमंत्रीं हेमंता बिस्वा ने भी ट्वीट कर लिखा महान स्वाधीनता सेनानी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक, सभी देशभक्तों के आदर्श नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती वर्ष में इंडिया गेट पर उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story