Pyara Hindustan
National

अपर्णा यादव ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित , करहल सीट से अखिलेश को सीधी टक्कर दे सकती है अपर्णा यादव?

अपर्णा यादव ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित , करहल सीट से अखिलेश को सीधी टक्कर दे सकती है अपर्णा यादव?

अपर्णा यादव ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित  , करहल सीट से अखिलेश को सीधी टक्कर दे सकती है अपर्णा यादव?
X

उत्तरप्रदेश में जितना करीब पहले चरण का मतदान आ रहा है उतना ही ज्यादा सियासी पड़ा चढ़ते नज़र आ रहा है। अब सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आ रही है की मैनपुरी की करहल सीट जहा से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ने वाले है अब वही से बीजेपी अपने उम्मीदवार के रूप में अपर्णा यादव को उतार सकती है यानि मैनपुरी की करहल सीट जहा समाजवादी पार्टी का वर्चस्व देखने को मिलता है या यु कहे की मुलायम सिंह यादव का काफी दबदबा है

अब वही से इस बार उनके परिवार के दो सदस्य चुनाव लड़ सकते है। इस बार करहल में काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है जहा एक तरफ मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव मैदान में होंगे तो वही दूसरी तरफ अगर बीजेपी अपर्णा यादव को अपना उम्मीदवार बनाती है तो दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव मैदान में होंगी। बता दे की अपर्णा यादव ने आज प्रेस वार्ता भी की और इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जम कर तारीफ की और कहा की उत्तरप्रदेश में बदलाव 2017 में आया जब जनता दरी हुई थी और उन्होंने बीजेपी को जितवाया यानी बीजेपी के आने के बाद उत्तरप्रदेश में बदलाव आया है आज के वक़्त में उत्तरप्रदेश में बेटियाँ सुरक्षित है गुंडे और माफिया जेल में है , युवाओँ और नौजवानों को बिना सिफारिश नौकरी मिल रही है , गरीब जनता को राशन मिल रहा है , लोगों के घर बिजली आयी है , गैस भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। अपर्णा यादव ने कहा की बीजेपी की सरकार के उत्तरप्रदेश में आने से उत्तरप्रदेश का विकाश हुआ है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story