Pyara Hindustan
National

लोकसभा स्पीकर ने लगाई राहुल गांधी की क्लास, गरीबी को लेकर दिए गए आकड़ो पर फंसे राहुल गाँधी

लोकसभा स्पीकर ने लगाई राहुल गांधी की क्लास, गरीबी को लेकर दिए गए आकड़ो पर फंसे राहुल गाँधी

लोकसभा स्पीकर ने लगाई राहुल गांधी की क्लास, गरीबी को लेकर दिए गए आकड़ो पर फंसे राहुल गाँधी
X

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस चल रही थी इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा और किया की अब उनकी खिल्ली उड़ाई जा रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी टिप्पणी देते हुए, रुक गए और कुछ कहने का प्रयास कर रहे भाजपा सांसद कमलेश पासवान को इशारा करते हुए बोले, "मैं एक लोकतांत्रिक व्यक्ति हूं और मैं दूसरे व्यक्ति को बोलने की अनुमति देता हूं"बस उनके इस आचरण या यु कहे की उचित संसदीय प्रक्रिया का पालन नहीं करने के वजह से स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लताड़ लगाई. अध्यक्ष ने कहा, "यह अनुमति देने वाले आप कौन हैं? आप अनुमति नहीं दे सकते, यह मेरा अधिकार है," ओम बिरला ने आगे कहा, "आपके पास किसी को अनुमति देने का अधिकार नहीं है, केवल स्पीकर की कुर्सी के पास यह अधिकार है."

यही नहीं इस बेज़्ज़ती के बाद भी राहुल गाँधी बात करते नज़र आये और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गरीबी के आंकड़े बताने लगे लेकिन यहाँ भी आकड़ो में उन्होंने बड़ी गड़बड़ी कर दी यही नहीं 30 सेकंड में उनके हिसाब से कांग्रेस ने 4 करोड़ युवाओं को गरीबी से निकाला। बता दे की उन्होंने कहा कि देश में दो हिंदुस्तान है. एक गरीबों का और एक अमीरों का है और इन दो हिंदुस्तानों के बीच में दुरी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा, आज हिंदुस्तान का युवा रोज़गार खोज रहा है. लेकिन आप की सरकार नहीं दे पा रही है." हमने 27 करोड़ को गरीबी से निकाला और बीजेपी ने 23 करोड़ को वापस गरीबी में भेज दिया'

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story