Pyara Hindustan
National

उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान आज , समाजवादी पार्टी की बूथ पर तीसरे चरण में भी सन्नाटा

उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान आज , समाजवादी पार्टी की बूथ पर तीसरे चरण में भी सन्नाटा

उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान आज ,  समाजवादी पार्टी की बूथ पर तीसरे चरण में भी सन्नाटा
X

आज उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है और आज 'उत्तरप्रदेश की जनता 16 जिलों के 59 उनसठ विधानसभा सीटों पर कुल 627 उमीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। बता दे की आज का यह तीसरा चरण का मतदान काफी एहम भी है क्युकी तीसरे चरण में राज्‍य के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं। मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले की विधानसभा सीट पर दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं।ऐसे में आज मतदान की शुरुवात ही हुई की समाजवादी पार्टी के तरफ से EVM पर रोना चालू हो गया है। समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल अकाउंट से लगातार ट्वीट किए जा रहे है EVM को लेकर वोटर्स को लेकर और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की जा रही है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story