Pyara Hindustan
National

अरविंद केजरीवाल के एकजुकेशन मॉडल की आमिल मालवीया ने खोली पोल

अरविंद केजरीवाल के एकजुकेशन मॉडल की आमिल मालवीया ने खोली पोल

अरविंद केजरीवाल के एकजुकेशन मॉडल की आमिल मालवीया ने खोली पोल
X

एक तरफ पंजाब में आज मतदान हो रहा दूसरी तरफ पंजाब में अपने एकजुकेशन मॉडल के आधार पर वोट मांगने वाले अरविंद केजरीवाल का एकजुकेशन मॉडल की सच्चाई अब सामने आ गयी है। अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी कर बताया की कैसे अरविंद केजरीवाल लोगों को अपने एकजुकेशन मॉडल के जरिए बेवक़ूफ़ बनाया है। अमित मालवीया ने कहा की अरविंद केजरीवाल लोगों को जो कह रहे है और जो ज़मीन पर है उसमे ज़मीन आसमान का फर्क है , केजरीवाल कहते है 20000 क्लासरूम बनाए शुक्र है अरविन्द केजरीवाल इस देश के रेल मिनिस्टर अब तक नहीं बने वरना नई रेल शुरू नहीं करते बल्कि एक ही रेल के पीछे डब्बे जोड़ते रहते ,उनका कहना है हमने स्कूल के अंदर क्लासरूम बनाए अगर स्कूल के अंदर क्लासरूम बनाते जाएंगे तो बच्चो को ग्राउंड कहा मिलेगा ,बच्चा कहा खेलेगा , स्कूल की छमता से ज्यादा क्लासरूम बनाया जा रहा , बच्चों को बाकी सुबिधा कहा दीजिएगा।

अमित मालवीया ने आगे कहा की दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की सच्चाई यह है की वो क्लासरूम बनवा रहे लेकिन इनका मॉडल फेल है क्युकी प्राइमरी क्लास में टीचर्स ही नहीं हैं।डाटा यह कहता है की प्रति 26 छात्र 1 टीचर होना चाहिए उसमे सबसे नीचे बिहार है उससे एक लेवल ऊपर दिल्ली है यानी दिल्ली 36 वे रैंक पर है और अरविन्द केजरीवाल पंजाब में जाकर कह रहे है दिल्ली वाला एकजुकेशन मॉडल लाएंगे जब की पंजाब पहले से ही टीचर और स्टूडेंट रेश्यो में दिल्ली से बेहतर कर रहा है , अमित मालवीया ने सवाल खड़े करते हुए पूछा की अपने क्लासरूम बना दिया टीचर है नहीं तो बच्चें पढ़ेंगे कैसे ?आप पंजाब में यह बता रहे है की दिल्ली में आप गज़ब की क्रांति ला रहे है लेकिन सच्चाई यह है की दिल्ली में अपने टीचर्स को तमाशा बनाकर छोड़ दिया है



Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story