Pyara Hindustan
National

यूपी चुनाव की रैली में यूक्रेन संकट पर बोले पीएम मोदी,जब टफ टाइम होता है तो टफ लीडर जरूरी होता है

यूपी चुनाव की रैली में यूक्रेन संकट पर बोले पीएम मोदी,जब टफ टाइम होता है तो टफ लीडर जरूरी होता है

यूपी चुनाव की रैली में यूक्रेन संकट पर बोले पीएम मोदी,जब टफ टाइम होता है तो टफ लीडर जरूरी होता है
X

उत्तरप्रदेश में बहराइच में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका जैसी देशों के बीच चल रहे जंग को लेकर टिप्पड़ी कि और कहा की भारत को तागतवर बनाना बोहोत जरुरी है और टफ टाइम में टफ लीडर ही कुछ कर सकता है इस लिए देश और राज्य की जिम्मेदारी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की इस वक़्त पूरी दुनिया में उथल -पुथल मची है ,ऐसे में कल क्या हो परसों क्या होगा किसी को नहीं पता और इस लिए भारत को और भी तागतवर बनना होगा ना सिर्फ भारत के लिए ,बल्कि पूरी मानवता के लिए भी बहुत जरुरी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा की हमसे पहले जिन्होंने भी उत्तरप्रदेश में सरकार बनाई उन्होंने गरीबों को गरीबी से लड़ने के लिए कोई अस्त्र - शस्त्र नहीं दिए कोई भी समर्थन गरीबों को नहीं दिया लेकिन जैसे ही 2014 में हमारी सरकार बनी वैसे ही हमने बैंकों के दरवाज़े गरीबों के लिए खोल दिए।बीजेपी की सरकार ने देशभर में 44 करोड़ जनधन खाते खुलवाए। यही नहीं पीएम आवास योजना का पैसा सीधे बैंक खाते में जाता है और जनधन खाते के साथ मोबाइल और आधार को जोड़ा तो यह सुरक्षा और मजबूत हो गया। मोदी जी ने आगे कहा की अगर मैंने सही काम किया है तो आप मेरे साथ रहोगे , आप जितनी ताकत दोगे ,मैं उतने ही ताकतवर फैसले करूँगा।


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story