Pyara Hindustan
National

शिवसेना को लगा बड़ा झटका,शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा

शिवसेना को लगा बड़ा झटका,शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा

शिवसेना को लगा बड़ा झटका,शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा
X

समय के साथ महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहा कल ही एनसीपी के नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी हुई तो वही दूसरी तरफ आज सुबह शिवसेना के नेता और बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव के घर आयकर विभाग के तरफ से छापेमारी की गई है। यह छापेमारी क्यों की गई है अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है ना ही अबतक ED और आयकर विभाग के तरफ से इस मुद्दे पर बयान आया है। बता दे की आज सुबह शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा और यशवंत जाधव के घर फिलहाल IT की टीम उनके घर पर एक सघन सर्च अभियान चला रही है।

पता हो कि जाधव बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं। इतना ही नहीं जाधव पर 15 करोड रुपए के कथित घोटाले का बड़ा और संगीन आरोप है। वही गौर करने वाली बात है कि नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। आयकर विभाग की टीम ने यशवंत जाधव के मुंबई स्थित दूसरे घर पर भी छापेमारी की है जोकि मझगांव में स्थित है।बता दे की कि ईडी ने जब नवाब मलिक को हिरासत में लिया था तो उसके बाद कांग्रेस, शिवसेना और एनसीबी ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में यशवंत जाधव ने भी हिस्सा लिया था और यशवंत जाधव ही वो नेता है जो लगातार भारतीय जनता पार्टी पर गुमनाम कंपनियों के जरिए पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाते रहे है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story