Pyara Hindustan
National

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को किया बेनकाब , मनीष सिसोदिया से पूछे कई सवाल

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को किया बेनकाब , मनीष सिसोदिया से पूछे कई सवाल

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को किया बेनकाब , मनीष सिसोदिया से पूछे कई सवाल
X

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और इसी बजट सत्र में हिस्सा लेते हुए विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर जम कर निशाना साधा और इस दौरान उन्होंने दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को भी एक्सपोज़ किया। बता दे की रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक छोटा क्लिप खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा केजरीवाल सरकार का शिक्षा का मॉडल पूरी तरह फेल। दिल्ली विधानसभा के बजट अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने खोली शिक्षा मॉडल की पोल! वही साझा की गई वीडियो में वो कई सारे सवाल पूछते नज़र आए उन्होंने कहा की मैं मनीष सिसोदिया जी से पूछना चाहूंगा की अगर हमारा शिक्षा मॉडल इतना अच्छा है तो ये बताओं आप जनवरी के महीने में राष्ट्रीय प्रदर्शन ग्रिड का जो नतीजा आया उसमे दिल्ली के स्कूल 32 नंबर पर कैसे चले गए , उपमुख्यमंत्री जी को यह भी बता दीजिए की जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूरी तरह से वित्त पोषित कॉलेज दिल्ली के डिप्टी सीएम लिख रहे हैं की टीचिंग स्टाफ नॉन टीचिंग स्टाफ की सैलरी नहीं दे पाएंगे फीस बढ़ा दीजिए बच्चों के वेलफेयर का पैसा है उससे फीस दे दीजिए जरा बताइए डीपी सीएम साहब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने क्या जवाब दिया आपको ?

दिल्ली के 745 स्कूल में प्रिंसिपल नहीं है 418 स्कूल में वाइस प्रिंसिपल नहीं है टीचर्स की जो कमी है लगभाग 24500 है 22000 अतिथि शिक्षक को नियामित नहीं किया गया है उनकी सैलरी बढ़ाने की बात अभी हालफिलहाल में डिप्टी सीएम ने कहीं और ये जानकारी भी माननीय मुख्यमंत्री साहब के तरफ से आई की गेस्ट टीचर की सैलरी में बढ़ोत्री की अनुमति दे दी है लेकिन अभी तक सैलरी बढ़ी नहीं है आज जरूर बताता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री जी जिनके पास शिक्षा विभाग है की दिल्ली के 700 स्कूल में विज्ञा नहीं पढ़ाई जाती है तो हमारे बच्चे डॉक्टर इंजीनियर कैसे बनेंगे मैं जनना चाहता हूं। वोकेशनल ट्रेनर की सैलरी में इजाफ़ा किया जाए ऐसी मांग की जा रही हैं आप जरा उत्तरप्रदेश और हरयाणा जाओ वोकेशनल ट्रेलर को वहा 32 हजार सैलरी मिल रही है हम 16 हजार दे पा रहे हैं ऐसे कैसे होगा।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story