Pyara Hindustan
National

चंडीगढ़ को लेकर बढ़ा विवाद, चंडीगढ़ मामले को लेकर सीएम खट्टर ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव

चंडीगढ़ को लेकर बढ़ा विवाद, चंडीगढ़ मामले को लेकर सीएम खट्टर ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव

चंडीगढ़ को लेकर बढ़ा विवाद, चंडीगढ़ मामले को लेकर सीएम खट्टर ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव
X

चंडीगढ़ का मुद्दा काफी राजनीतिक मुदा बनता जा रहा है और इस मुद्दे को लेकर काफी खींच तान हो रही है। एक बार फिर चंडीगढ़ के मुद्दे पर राजनीती तेज़ हो गई है और अब एक बार फिर इस मुद्दे पर बोलते हुए हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा की राज्य के लिए एक अलग HC के साथ-साथ चंडीगढ़ पर हरियाणा का अधिकार है। यह हमारी समझ से परे है कि उन्होंने (पंजाब की आप सरकार) चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद चंडीगढ़ का मुद्दा क्यों उठाया।

वे ही बता सकते हैं कि वे किस दबाव में इस मुद्दे को सामने ला रहे हैं शाह आयोग ने सिफारिश की कि चंडीगढ़ को हरियाणा जाना चाहिए.एसवाईएल नहर से हरियाणा को पानी मिलने पर सुप्रीम कोर्ट के 2002 के आदेश पर असहमति के कारण और यह देखते हुए कि दोनों राज्यों को परस्पर निर्णय लेना चाहिए, हम फिर से अदालत को पत्र लिखेंगे क्योंकि पंजाब निष्क्रिय है। साथ ही उन्होंने कहा की यह सदन पंजाब की विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर गहन चिंता प्रकट करता है जिसमे यह सिफारिश की गई है की चंडीगढ़ को पंजाब को दे दिया जाए। खट्टर ने कहा की ऐसे में सदन केंद्र से अपील करता है की वो ऐसा कोई कदम ना उठाए ,जिससे मौजूदा संतुलन बिगड़ जाए और जब तक पंजाब के पुर्नगठन से उतपन्न सभी मुद्दों का समाधान ना हो जाए

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story