Pyara Hindustan
National

किरिट सोमैया को बेल मिलने से बोखलाए शिवसेना नेता संजय राउत,कहा -कोर्ट भी बीजेपी के नेताओं का ले रही पक्ष

किरिट सोमैया को बेल मिलने से बोखलाए शिवसेना नेता संजय राउत,कहा -कोर्ट भी बीजेपी के नेताओं का ले रही पक्ष

किरिट सोमैया को बेल मिलने से बोखलाए शिवसेना नेता संजय राउत,कहा -कोर्ट भी बीजेपी के नेताओं का ले रही पक्ष
X

शवसेना नेता संजय राउत ने INS विक्रांत फंडिंग केस में किरीट सोमैया को बेल मिलने के बाद इतने बौखला गए की उन्होंने सीधा मुंबई हाई कोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा की कोर्ट द्वारा भी किसी एक पार्टी खासकर बीजेपी के नेताओं को राहत दी जा रही है और हमारी पार्टी के नेताओं को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल रही है अब जुडिशरी भी बीजेपी को सपोर्ट कर रही है अब कोर्ट भी बीजेपी का पक्ष ले रही है और जनता यह सब देख रही है

बता दे की बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को 57 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिल गई है और फिलहाल कोर्ट ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया है और बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए और बीजेपी नेता किरीट सोमैया को बैल देते हुए कहा था की किरीट सोमैया पर लगाए आरोप क्लियर नहीं है और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।

क्या है INS Vikrant Funding मामला ?

शिवसेना नेता संजय राउत ने किरीट सोमैया को जिस मुद्दे पर घेर रहे है वो पूरा मामला 2019 से जुड़ा हुआ है जब आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए बीजेपी ने मुहीम चलाई थी और लोगों से पैसा भी जमा किया था और पैसे राजभवन में जमा होने थे लेकिन हुए नहीं ऐसा दावा संजय राउत ने किया और कहा की इन पैसों में घोटाला हुआ है और इस मुद्दे को लेकर ही संजय राउत बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर आरोप लगा रहे है क्युकी किरीट सोमैया ही उस वक़्त फंड जुटा रहे थे

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story