Pyara Hindustan
National

मुंबई में थाने के बाहर शिवसैनिकों का भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर किया हमला,नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद उनसे मुलाकात करने पंहुचे थे किरिट सोमैया

मुंबई में थाने के बाहर शिवसैनिकों का भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर किया हमला,नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद उनसे मुलाकात करने पंहुचे थे किरिट सोमैया

मुंबई में थाने के बाहर शिवसैनिकों का भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर किया हमला,नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद उनसे मुलाकात करने पंहुचे थे किरिट सोमैया
X

बीजेपी नेता मोहित कंबोज पर हुए हमले के बाद अब मुंबई में थाने के बाहर शिवसैनिकों ने भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर हमला किया जहा किरीट सोमैया को भी चोट भी आई साथ ही उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। किरीट सोमैया ने टवीट कर इस बात की जानकारी जिस तरह से हमारी आवाज दबाई जा रही है, उससे लगता है कि उद्धव ठाकरे मनसुख हिरेन (एंटीलिया केस) के साथ जो किया गया था, उसकी तर्ज पर कुछ करने की साजिश रच रहे हैं। मेरे खिलाफ दर्ज़ प्राथमिकी फर्जी है उन्होंने आगे कहा मैं रवि राणा और नवनीत राणा से मिलने खार पीएस जाऊंगा, देखते हैं मुझे कौन रोकता है। जो आज नवनीत राणा के यहां विरोध कर रहे थे, वे शिवसैनिक नहीं, गुंडे हैं। इस सरकार का अंत आ गया है, यहां के लोग घोटाले का पर्दाफाश करेंगे उन्होंने आगे कहा की मैंने केंद्र में गृह सचिव को हमले की जानकारी दी है, उन्होंने हमले की रिपोर्ट मांगी है।

एक प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा और वहां के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।बता दे की किरीट सोमैया ने टवीट कर महाराष्ट्र की पुलिस प्रशाशन पर भी सवाल खड़े किए और लिखा पुलिस ने सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडों को खार पीएस पर इकट्ठा होने दिया। जब मैं बाहर निकला, तो गुंडों ने पथराव शुरू कर दिया और मेरी कार की खिड़की तोड़ दी, मुझे भी चोट लगी। यह मामला पुलिस की निगरानी में है।"मुंबई पुलिस ने मेरी प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया, इसके बजाय, उन्होंने एक फर्जी प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें कहा गया था कि केवल 1 पत्थर फेंका गया था जब की 70-80 शिवसैनिकों ने मुझ पर हमला किया, सूचना के बावजूद खार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उद्धव ठाकरे द्वारा मेरी जान लेने का तीसरा प्रयास-वाशिम, पुणे और अब खार में कर रहे है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story