Pyara Hindustan
National

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं
X

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का मुद्दा काफी ज्यादा तूल पकड़ता जा और इसी बीच हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल की तरफ से एक ;सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जहा बीजेपी ने जाने से इंकार कर दूसरी तरफ मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी इस बैठक से दुरी बनाई रखी। बता दे की आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस वार्ता कर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा की हमें महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से आज एक सर्वदलीय बैठक का निमंत्रण मिला, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जो हुआ है, उसे देखते हुए हम नहीं गए। हिटलर की भूमिका किसी ने ली है, तो संवाद करने के बजाय लड़ना बेहतर है उन्होंने आगे कहा की अगर उन्हें लगता है कि इस तरह के हमले करके वे भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई को रोक देंगे, तो यह उनकी गलती है। बीजेपी नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है. हाईकोर्ट उन मामलों को फर्जी बता रहा है तो हाईकोर्ट से ही सवाल कर रहे हैं। ऐसे में गृह मंत्री की बैठक में जाने का क्या फायदा?

मुंबई में जो कुछ भी हो रहा है वो सीएम के इशारे पर हो रहा है. ऐसे में अगर आज की बैठक में खुद सीएम मौजूद नहीं हैं तो इसका क्या फायदा? महाराष्ट्र सरकार विपक्ष को कुचलना और मारना चाहती है। क्या महाराष्ट्र में नहीं तो पाकिस्तान में बोली जाएगी हनुमान चालीसा? यदि नवनीत और रवि राणा पर देशद्रोह का आरोप लगाया जाता है, तो हम सभी हनुमान चालीसा का जाप करेंगे। अगर सरकार में हिम्मत है तो हम पर देशद्रोह का आरोप लगाने की कोशिश करें मैं राकांपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि मेरे आवास के सामने मेरे साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें। हम हमेशा हनुमान चालीसा का पाठ करते रहेंगे। हम देखना चाहते हैं कि क्या यह सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करती है, नहीं तो हम अपनी रणनीति बनाएंगे

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story