Pyara Hindustan
National

हनुमान चालीसा के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान ,कहा - हिंदुत्व धोती है क्या?

हनुमान चालीसा के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान ,कहा - हिंदुत्व धोती है क्या?

हनुमान चालीसा के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान ,कहा - हिंदुत्व धोती है क्या?
X

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा मुद्दा काफी ज्यादा तूल पकड़ रहा है और इन सब के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने बयान दिया है और कहा है की कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व की अनदेखी की है। हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह 'गदाधारी' है। आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल कर घर आएं। लेकिन अगर आप 'दादागिरी' का सहारा लेते हैं तो हम जानते हैं कि इसे कैसे तोड़ना है यही नहीं उद्धव ठाकरे ने आगे कहा की मुंबई में हो रहे घटनाक्रम से कई लोगों के पेट में एसिडिटी हो गई है। वे केवल लाउडस्पीकर पर बोलना चाहते हैं...मुझे उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा की हम घंटाधरी हिंदुत्व नहीं ,गदाधारी हिंदुत्व का पालन करते है ,मैं जल्द एक रैली करूंगा, जहा सबका समाचार लिया जाएगा ,ये कमजोर हिन्दुत्वादी आए है ये नकली नए हिन्दुत्वादी है। इनके बीच और इनके बीच स्पर्धा चल रही है की इसकी कमीज मुझसे ज्यादा भगवा कैसे ? . बता दे की महाराष्ट्र मे इस वक़्त हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर का मुद्दा काफी ज्यादा विवादस्पद हो गया और इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल लगातार महाराष्ट्र की सरकार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रहे है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story