Pyara Hindustan
National

महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली पहुंचा लाउडस्पीकर हटाने का मामला, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली पहुंचा लाउडस्पीकर हटाने का मामला, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली पहुंचा लाउडस्पीकर हटाने का मामला, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र
X

लाउडस्पीकर का मुद्दा अब महाराष्ट्र ,उत्तरप्रदेश से होता हुआ अब देश की राजधानी दिल्ली भी पहुंच गया है। अब दिल्ली में भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग की जा रही है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा की दिल्ली में प्रदूषण चरम पर पहुंच चूका है और बहुत से राज्यों में लाउडस्पीकर को लेकर कई एहम फैसले लिए गए है जैसे की धार्मिक और सार्वजनिक जगहों से लाउडस्पीकर हटाना शामिल है और इस फैसले का स्वागत भी जनता पुरे दिल से कर रही है क्युकी लाउडस्पीकर की वजह से छात्रों और बीमार लोगों को काफी परेशानी झेलनी पद रही है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आगे कहा की उन्होंने कल ही इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है क्युकी यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन में भी शामिल है और इसका पालन होना चाहिए। यहाँ तक की बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी कहा है की लाउडस्पीकर किसी मजहब का हिस्सा नहीं है।

लाउडस्पीकर के शोर को लेकर भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है। इसमें वर्मा ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर का शोर बढ़ता जा रहा है। इसके गलत इस्तेमाल से दिल्ली का माहौल भी बिगड़ रहा है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story