Pyara Hindustan
National

लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र में घमासान जारी, डिप्टी सीएम अजित पवार और शिवसेना सांसद संजय राउत ने की टिप्पणी

लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र में घमासान जारी, डिप्टी सीएम अजित पवार और शिवसेना सांसद संजय राउत ने की टिप्पणी

लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र में घमासान जारी, डिप्टी सीएम अजित पवार और शिवसेना सांसद संजय राउत ने की टिप्पणी
X

लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र में घमासान लगातार जारी है और अब इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी टिप्पड़ी की है।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा की जो भी धार्मिक स्थलों पर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लाउडस्पीकर लगवाना चाहते हैं उनको अनुमति लेनी चाहिए। कानून सबके लिए एक है और सबको मानना चाहिए।अगर कोई गलत तरीके से उग्र आंदोलन करेगा तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई होगी।यही नहीं अजित पवार ने आगे कहा की कोई राजनीतिक पार्टी सरकार को अल्टीमेटम देने का काम न करें. सरकारें अल्टीमेटम से नहीं कानून से चलती हैं और सुप्रीम कोर्ट का आर्डर सबके लिए है और सबको मानना पड़ेगा।

वही इस पुरे मुद्दे शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा की आज मंदिरों में लोग लाउडस्पीकर से आरती नहीं सुन पाएं इसलिए मैं हिंदूओं के लिए आज काला दिन मानता हूं। इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था लेकिन भाजपा ने जिस प्रकार की राजनीति राज ठाकरे जी के साथ शुरू की है उस वजह से आज काला दिन है. शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा की महाराष्ट्र में शांति है, महाराष्ट्र में कोई भी गैरक़ानूनी लाउडस्पीकर नहीं चल रहा है। आप माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे देश में लाउडस्पीकर का क़ानून बना है, उसका महाराष्ट्र में पालन हो रहा है.नियम सभी के लिए है, सिर्फ मस्जिदों के लिए नहीं,महाराष्ट्र में जो लाउडस्पीकर का विवाद है इसके पीछे बीजेपी है और नियम सभी प्रार्थना घरों के लिए हैं. इसका पालन करना है तो मंदिरो को भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story