Pyara Hindustan
National

राहुल गांधी के करीबी नेता रेवंत रेड्डी का बड़ा खुलासा, कहा - राहुल गाँधी के साथ नेपाल में देखी गई महिला कोई और नहीं, बल्कि चीन की राजदूत होउ यांकी हैं

राहुल गांधी के करीबी नेता रेवंत रेड्डी का बड़ा खुलासा, कहा - राहुल गाँधी के साथ नेपाल में देखी गई महिला कोई और नहीं, बल्कि चीन की राजदूत होउ यांकी हैं

राहुल गांधी के करीबी नेता रेवंत रेड्डी का बड़ा खुलासा, कहा - राहुल गाँधी के साथ नेपाल में देखी गई महिला कोई और नहीं, बल्कि चीन की राजदूत होउ यांकी हैं
X

राहुल गाँधी आजकल अपने नेपाल यात्रा को लेकर काफी सुर्खियों में है और अभी हाल फिलहाल में राहुल गाँधी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे राहुल गाँधी एक पब में एक लड़की के साथ एन्जॉय करते नज़र आ रहे थे जसिके बाद बीजेपी की तरह से कई सवाल राहुल गाँधी पर उठाए जा रहे थे की राहुल गाँधी नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी के साथ क्या कर रहे है। जिसके बाद कांग्रेस की तरह से उनका बचाव किया जा रहा था लेकिन अब तेलंगाना कॉन्ग्रेस अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी ने काठमांडू नाइट क्लब में राहुल गाँधी के साथ देखी गई महिला को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को सही ठहराते हुए स्वीकार किया है कि क्लब में राहुल गाँधी के साथ देखी गई महिला कोई और नहीं, बल्कि चीन की राजदूत होउ यांकी ही हैं। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि राहुल गाँधी ने नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक नाइट क्लब में चीनी राजदूत से मुलाकात की थी।बता दे की इस खुलासे के बाद अमित मालवीय ने टवीट कर लिखा तेलंगाना पीसीसी अध्यक्ष और मौजूदा कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि काठमांडू नाइट क्लब में राहुल गांधी के साथ महिला चीनी राजदूत हैं। खैर, राहुल गांधी विदेश में एक नाइट क्लब में एक चीनी राजनयिक से क्यों मिल रहे हैं? कांग्रेस को समझाने की जरूरत है।

बता दे की जब राहुल गाँधी पर सवाल खड़े किए जा रहे थे तब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था की राहुल गांधी नेपाल में एक दोस्त के निजी विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गए है जो एक पत्रकार है। पिछली बार मैंने जाँच की, परिवार और दोस्तों का होना और विवाह समारोहों में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता का मामला है और शादी समारोह में शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं है। हो सकता है कि आज के बाद, बीजेपी यह तय कर ले कि शादी में शामिल होना अवैध है और दोस्त बनाना अपराध है शादी समारोह में शामिल होना भी अपराध है लेकिन अभी इसे इस देश में अपराध नहीं माना गया है। हो सकता है कि आज के बाद, बीजेपी यह तय कर ले कि शादी में शामिल होना अवैध है और दोस्त बनाना अपराध है लेकिन मुझे बताएं ताकि हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के विवाह में शामिल होने की अपनी स्थिति और सभ्यतागत प्रथाओं को बदल सकें.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story