Pyara Hindustan
National

टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को ठहराया गया दोषी तो पाकिस्तान बौखलाया, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने यासीन मलिक के लिए माँगी मदद की भीख

टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को ठहराया गया दोषी तो पाकिस्तान बौखलाया, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने यासीन मलिक के लिए माँगी मदद की भीख

टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को ठहराया गया दोषी तो पाकिस्तान बौखलाया, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने यासीन मलिक के लिए माँगी मदद की भीख
X

टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को दोषी ठहराया गया तो पाकिस्तान बौखला गया है और अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यासीन मलिक के लिए मदद की भीख मांगी है मांगी है और भारत गंभीर आरोप लगाए है।शहबाज शरीफ ने टवीट कर लिखा की विश्व को IIOJK में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत सरकार के दुर्व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए। प्रमुख कश्मीरी नेता यासीन मलिक को फर्जी आतंकवाद के आरोपों में दोषी ठहराना व्यर्थ प्रयास है, भारत के मानवाधिकारों के हनन की आलोचना करने वाली आवाजों को चुप कराने का निरर्थक प्रयास है और इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराना चाहिए। बता दे की यासिन मलिक को दिल्ली के कोर्ट ने बीते गुरुवार को उसे टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया है.

कोर्ट ने माना कि मलिक ने जम्मू-कश्मीर की आजादी के नाम पर क्षेत्र में आतंकवादी और गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए पैसा जुटाने के मकसद से दुनिया भर में एक नेटवर्क बना लिया था यही नहीं आरोपों यासीन मलिक ने कबूल भी किया था इसके बावजूद पाकिस्तान यासीन मलिक को बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। बता दे की अब यासीन मलिक को लेकर सुनवाई 25 मई को होने वाली है और उसी दिन पता चलेगा की कोर्ट के तरफ से क्या सजा सुनाई जाएगी फिलहाल यासीन मलिक तिहाड़ पिछले 3 साल से बंद है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खान ने भी यासीन मलिक को लेकर टवीट किया और लिखा की कश्मीरी नेता यासीन मलिक के खिलाफ मोदी सरकार की जारी फासीवादी रणनीति की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें उनके अवैध कारावास से लेकर फर्जी आरोपों में उनकी सजा तक शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को IIOJK में हिंदुत्व फासीवादी मोदी शासन के राजकीय आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story