Pyara Hindustan
National

कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन किया दाखिल

कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन किया दाखिल

कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन किया दाखिल
X

कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है ,कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से 16 मई को इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थन से अब राज्यसभा जा रहे है। कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कहा की मैं समझता हूं कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को ऐसा लगेगा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। हम विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध करें और हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उसे जनता तक पहुंचाया जा सकें। मैं इसका प्रयास करूंगा।साथ ही कपिल सिब्बल ने आजम खान और अखिलेश यादव का धन्यवाद भी जताया और कहा की मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं आजम खान का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे न केवल अभी बल्कि कई वर्षों में जो समर्थन दिया है उसके लिए।

बता दे की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी की तरफ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामंकन किया गया। वे समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। पहला नामंकन हुआ है। राज्यसभा के लिए दो अन्य लोगों के नाम बहुत ज़ल्द घोषित हो जाएंगे।बता दे की इस बार समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में तीन सदस्य भेजे जाएंगे और एक के नाम की घोषणा हो चुकी है दूसरे नाम के लिए डिंपल यादव के नाम की चर्चा जोरों पर है लेकिन अभी भी दो नामों पर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है और सभी की निग़ाहें इस पर टिकी है की समाजवादी पार्टी की तरफ से वो दो नाम कौन होंगे।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story