Pyara Hindustan
National

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने फिर की टिप्पड़ी, कहा - मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण देना चाहिए

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने फिर की टिप्पड़ी, कहा - मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण देना चाहिए

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने फिर की टिप्पड़ी, कहा - मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण देना चाहिए
X

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जम कर हमला बोला और कहा की सीएम ने भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीनचिट दिया है और 2010 से 2016 तक सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है। स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल से एक के बाद एक कई सवाल किए और कहा की देश के गद्दार को पनाह दे रहे केजरीवाल,स्मृति ईरानीन ने कहा केजरीवाल जी, क्या यह सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत घोषणा की थी कि वे 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं? इसके लिए माध्यम बने अंकुश जैन और वैभव जैन: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा क्या यह सच है कि मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?

क्या यह बात सच है कि जैन ने उत्तर और उत्तर दिल्ली में 200 बीघाअनधिकृत जमीन खरीदी है?क्या यह सच है कि जैन पीएमएलए में मुख्य आरोपी हैं?क्या यह सच है कि आईटी विभाग ने अब जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है.क्या दिल्ली के सीएम जान-बूझकर उन लोगों को संरक्षण देते हैं जो देश के गद्दार हैं. वही दूसरी तरफ इन सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं, उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। ED जांच करना चाहती है तो कर ले। हर जांच से वे साफ सुथरे निकलेंगे। उन्होंने देश को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया। मुझे लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण देना चाहिए।


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story