Pyara Hindustan
National

जम्मू-कश्मीर में हो रही लक्षित हत्याओं पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने की टिप्पड़ी,कहा -कश्मीर पंडितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए केंद्र

जम्मू-कश्मीर में हो रही लक्षित हत्याओं पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने की टिप्पड़ी,कहा -कश्मीर पंडितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए केंद्र

जम्मू-कश्मीर में हो रही लक्षित हत्याओं पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने की टिप्पड़ी,कहा -कश्मीर पंडितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए केंद्र
X

तिरंगा सम्मान समिति' कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जान सभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा की दिल्ली में लगभग 400 तिरंगे लग चुके हैं और 500 तिरंगे 15 अगस्त तक लग जाएंगे। इन तिरंगों के रखरखाव और सम्मान के लिए आज हर तिरंगे के लिए एक 'तिरंगा सम्मान समिति' बनाई गई है। 5 सदस्यों की एक समीति होगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कश्मीर की स्थिति को लेकर भी टिप्पड़ी की और कहा की कश्मीर की स्थिति को लेकर पूरा देश चिंतित है। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठाए।कश्मीर के लोग अब बहुत बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं, ये अच्छी बात नहीं है।बहुत दिनों के बाद वो एक उम्मीद के साथ गए थे.सरकार को उनके लिए कुछ करना चाहिए ,केजरीवाल ने आगे कहा की ये स्वयंसेवक सुनिश्चित करेंगे कि कोई दिल्ली में भूखा न सोए, हर बच्चा स्कूल जाए, कोई बीमार व्यक्ति चिकित्सा सुविधाओं से वंचित न रहे, कोई भी व्यक्ति बेघर न हो - उन्हें रैन बसेरों और अपने इलाके में स्वच्छता के लिए मार्गदर्शन करें।

उन्होंने कहा की हर समीति से मेरा निवेदन है कि आप अपने इलाके में कम से कम 1000 नौजवान सिपाही तैयार करें। उन लोगों को 5 काम करना है। पहला- आप सुनिश्चित करें कि आपके इलाके में कोई भूखा ना सोए। दूसरा- ये सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को शिक्षा मिलेतीसरा- किसी भी बिमार व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी ना हो। चौथी बात कि कोई भी व्यक्ति बेघर ना हो, जो भी बेघर हो उनको आप रात्रि आश्रय में भेज दे। पांचवी चीज ये कि हमें हमारे इलाके की सफाई सुनिश्चित करनी है.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story