Pyara Hindustan
National

सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय,कश्मीरी पंडितों की हो रही टार्गेट किलिंग पर करना चाहते है चर्चा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय,कश्मीरी पंडितों की हो रही टार्गेट किलिंग पर करना चाहते है चर्चा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय,कश्मीरी पंडितों की हो रही टार्गेट किलिंग पर करना चाहते है चर्चा
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से समय माँगा है और इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टवीट कर दी और लिखा लगातार हो रहे कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर चर्चा करने के लिए माननीय केंद्रीय गृह मंत्री जी से मैंने मिलने का समय माँगा है।बता दे की अरविंद केजरीवाल ने हाल फिलहाल में ही कश्मीरी हिन्दुओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और कहा था की कश्मीर में जो स्थिति बनी है उससे पूरा देश चिंतित है। एक पलायन 1990 के आसपास हुआ था और यह दूसरी बार पलायन हो रहा है। उनको जिस तरह निशाना बनाकर मारा जा रहा है वह चिंता का विषय है। केंद्र से गुज़ारिश है कि उनकी सुरक्षा के लिए जो भी करने की ज़रूरत है वह करे.हमारा मकसद उनको उनके घर में बसाना होना चाहिए, उन्हें उनके घर से क्यों उजाडा जा रहा है?

कश्मीर में जो हो रहा है उसको लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा और चिंता है। कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। आज फिर कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं मुझे पता चला है कि पीएम रिलीफ योजना के तहत 4,500 कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाया गया और उन्हें नौकरी दी गई लेकिन उनसे बॉन्ड साइन कराया गया कि तुमको काम कश्मीर में ही करना पड़ेगा। आज कश्मीरी पंडित मांग कर रहे हैं कि ये बॉन्ड खत्म किया जाए और आज हम 4 मांग रखते हैं। पहला- भाजपा की केंद्र सरकार देश के सामने कश्मीरी पंडितों, हिंदूओं और फौज की सुरक्षा का प्लान रखें। दूसरा- ये बॉन्ड रद्द किया जाए। तीसरा- कश्मीरी पंडितो की हर मांग पूरी की जाए और चौथी मांग है कि इनको सुरक्षा प्रदान किया जाए.


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story