वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने से किया इंकार, विपक्षी दल लगातार कर रहे प्रदर्शन

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत काफी हंगामे के साथ हुई पहले ही दिन तृणमूल कांग्रेस , शिव सेना और कांग्रेस के कुल 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया वो भी पुरे शीतकालीन सत्र के अंत तक के लिए यानी अब यह सारे सांसद इस बार की शीतकालीन सत्र का हिस्सा नहीं होंगे न ही इन्हे संसद में पाँव रखने की इज़ाज़त होगी। अब इसी मुद्दे को लेकर सुबह से विपक्षी दाल के नेता लगातार संसद के बाहर महात्मा गाँधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर रहे ताकि इन सभी 12 सांसदों के निलंबन को रद्द किया जा सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Delhi | Opposition leaders protest at Mahatma Gandhi statue in Parliament premises over suspension of 12 MPs.
— ANI (@ANI) November 30, 2021
Opposition MPs staged walkout from Lok Sabha and Rajya Sabha after Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu rejected revocation of the suspension of 12 Opposition MPs. pic.twitter.com/t8T7XmDFKY
आपको बता दे की राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सभी सांसदों को हाउस में माफ़ी मांगने की बात कही थी लेकिन इस पर भी विपक्षी दल के नेता काफी हंगामा करने लगे और माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया जिसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने निलंबन को वापस लेने की मांग की और कहा यह निलंबन गलत तरीके से किया हुआ है उन्होंने कहा की माफ़ी मांगने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता क्युकी जो कुछ हो रहा गलत हो रहा साथ ही 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करवाने को लेकर आज लोक सभा में विपक्ष ने वॉक आउट किया।
We have boycotted the Lok Sabha proceedings for the remaining day in protest against the suspension of 12 Rajya Sabha MPs: KC Venugopal, Congress pic.twitter.com/yhP99sQyxS
— ANI (@ANI) November 30, 2021
लेकिन इन सब कुछ के बावजूद वेंकैया नायडू बिलकुल भी इस निलंबन को रद्द करने के मूड में नहीं है और उन्होंने विपक्ष प्रदर्शन के बावजूद निलंबन को रद्द करने से इंकार कर दिया और कहा की अगर वह माफ़ी मांग लेते तो कुछ किया जा सकता ऐसे नहीं उन्होंने कहा आज भी हमे डराती है वो हरकत और हाउस के अंदर मर्यादा पार करने वालो पर कठोर कार्रवाही होनी ही चाहिए। अब ऐसे में कई लोग इस फैसले का विरोध कर रहे विपक्षी दल के नेता और मंत्री पूछ रहे की पिछले मानसून सत्र का फैसला इस शीतकालीन सत्र में क्यों सुनाया गया लेकिन वेंकैया नायडू किसी की नहीं सुनने वाले उन्होंने साफ़ शब्दो में निलंबन को रद्द करने से इंकार कर दिया है
LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge will write to Chairman Rajya Sabha M Venkaiah Naidu on the issue of suspension of 12 Opposition MPs.
— ANI (@ANI) November 30, 2021
(file photos) pic.twitter.com/3PGT86UztX