पीएम मोदी की सुरक्षा चूक में बड़ा खुलासा, केंद्र की जांच कमेटी ने पंजाब पुलिस के 13 अफसरों को किया तलब
पीएम मोदी की सुरक्षा चूक में बड़ा खुलासा, केंद्र की जांच कमेटी ने पंजाब पुलिस के 13 अफसरों को किया तलब

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में हर दिन कोई ना कोई खुलासा हो रहा है जिससे पंजाब की कांग्रेस सरकार की पोल खुलते नज़र आ रही है एक तरफ जहा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने बयान के लिए सुर्खियों में बने हुए है वही दूसरी तरफ जिन आईपीएस अफसर को वह बचाने की कोशिश कर रहे है अब उनपर केंद्र की जांच कमेटि अपना शिकंजा कसती नज़र आ रही है।
A sitting CM briefs Priyanka Vadra on PM's security!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 9, 2022
Why?
What constitutional post does Priyanka hold & who's She to be kept on loop regarding PM's security?
Channi Saab ..be truthful..you must have said to her "काम हो गया सी …आपने जो बोला था,वो हो गया!" https://t.co/52pyIu4ccs
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्र की जांच कमेटि ने पंजाब सरकार के 13 अफसरों को तलब किया है और इस पुरे मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी की आखिर वो मौके पर मौजूद क्यों नहीं थे आखिर क्या कारण था की प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक देखने को मिली साथ ही अगर कोई भी अफसर इस पुरे मामले में अगर दोषी साबित होता है तो उसे निलंबन , जबरन रिटायरमेंट और हमेसा के लिए नौकरी से निकालना जैसी सजा दिए जाने का प्रावधान है। इस पुरे मामले में आईबी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर यशोवर्धन आजाद ने बताया, इस मामले में लापरवाही तो हुई है। इससे कोई पीछा नहीं छुड़ा सकता।आईबी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर यशोवर्धन आजाद ने इस पुरे मामले में पंजाब पुलिस की यह बड़ी गलती बताई है