Pyara Hindustan
National

25 नवंबर को PM मोदी करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलन्यास, इन खास वजहों से बना हुआ है चर्चा का विषय।

25 नवंबर को PM मोदी करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलन्यास, इन खास वजहों से बना हुआ है चर्चा का विषय।

25 नवंबर को PM मोदी करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलन्यास, इन खास वजहों से बना हुआ है चर्चा का विषय।
X

जेवर एयरपोर्ट

एक्सप्रेस-वे के बाद एयरपोर्ट में भी यूपी नंबर-1

पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला बनेगा पहला राज्य

जेवर में बनने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का 5वां सबसे बड़ा एयरपोर्ट

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों को दुनिया से जोड़ने में होगी आसानी

एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर यानि लगभग 3300 एकड़ भूमि का किया गया है अधिग्रहण

ज्यूरिज एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी कर रही है एयरपोर्ट का निर्माण

दो स्टेज में होगा जेवर एयरपोर्ट का विकास

एयरपोर्ट 100 मीटर एक्सेस कंट्रोल यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित है, जिसे आधुनिक इंटर्चेंज बना कर जोड़ा जाएग

एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे के समांतर 60 मीटर सर्विस रोड का निर्माण कर जोड़ा जा चुका है

एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी ईस्टर्न पेरीफेरल रोड से भी यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज बनाकर की जाएगी

दिल्ली, वाराणसी हाईस्पीड रेल से भी नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल के पास स्टेशन बनाकर जोड़ा जाना है।

इसके साथ ही नई दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए मेट्रो रेल की फीजिबिलिटी स्टडी भी कराई जा रही है।

दिल्ली मुबंई एक्सप्रेस वे से भी इस एयरपोर्ट को बल्लभगढ़-हरियाणा के पास जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरु हो चुका है

एयरपोर्ट परियोजना से प्रभावित 3003 परिवारों का पुनर्वासन (RESETTLEMENT) जेवर कस्बे के पास 50 हेक्टेयर भूमि पर आधुनिक नगरीय सुविधाओं से युक्त सेक्टर बनाकर किया गया है।

पहले स्टेज में यह एयरपोर्ट दो रन वे का होगा जो दूसरे स्टेज में बढ़कर पांच रन वे का हो जाएगा।

दो रनवे का यह एयरपोर्ट 70 मिलियन यानि 7 करोड़ वार्षिक यात्रियों की क्षमता का होगा और लगभग 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यह एयरपोर्ट वर्ष 2023-24 में जनता को होगा समर्पित और पहली उड़ान हो जाएगी शुरु

जेवर एयरपोर्ट की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा और हवाई यातायात भी सुगम होगा

एयरपोर्ट के पास कई औद्योगिक सेक्टरों का विकास यमुना प्राधिकरण में हुआ है। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र सबसे बड़ा औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का केंद्र बनेगा

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story