सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, चंद्रकांत पाटिल ने कहा ये जीत ठाकरे सरकार के मुंह पर करारा तमांचा

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव के दौरान तमाम साजिश और षडयंत्र देखने को मिले आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी खूब चला। यहां तक की बीजेपी के विधायक नीतेश राणे के खिलाफ केस तक दर्ज करवा दिया गया। लेकिन नतीजे महाविकास अघाडी सरकार के लिए बेहद परेशान करने वाले है।
सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव (सिंधुदुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक चुनाव) में शिवसेना के गढ़ में सेंध लगाते हुए बड़ी जीत हासिल की है। सिंधुदुर्ग जिला बैंक इलेक्शन में बीजेपी को 19 में से 10 जगह पर भारी जीत मिली, महा विकास अघाड़ी को 9 जगह पर जीत के साथ हार हुई है। बता दें कि पहले के मुकाबले यह आंकडे बीजेपी के लिए जहां महाराष्ट्र में अच्छी खबर लेकर आए है तो वही शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ा सकते है।
बैंक के मौजूदा चेयरमैन सतीश सावंत की भी हार हुई है बीजेपी ने उम्मीदवार विट्ठल देसाई ने सतीश सावंत को मात दी है। और जैसा कि केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की ओर से कहा गया था कि उनके बेटे को हत्या के प्रयास के झूठे केस में इसलिए फंसाया जा रहा है, चुनावो से पहले इसलिए ये साजिश रची जा रही है ताकि सहकारी बैंक के चुनाव में जीत हासिल कर महा विकास अघाड़ी के नेताओं द्वारा की गई अनियमिताओं को छिपाया जा सके। लेकिन महाविकास अघाडी सरकार इसमें कामयाब नही हो पाई। बीजेपी की जीत हुई है। इसलिए नारायण राणे समर्थकों में उत्साह का माहौल है।
सिंधुदुर्ग जिल्हा बँकेच्या निवडणुकीत मविआचा धुव्वा... सूडाच्या राजकारणाला जनतेने नाकारले... pic.twitter.com/lF6NIcXFXl
— Atul Bhatkhalkar (@BhatkhalkarA) December 31, 2021
बैंक द्वारा चुनावी जिले की घोषणा और नतीजे आने के तुरंत बाद नीलेश राणे ने ट्वीट किया ट्वीट के जरिए उन्होंने शिवसेना नेता अजित पवार और महाविकास अघाड़ी की आलोचना की है। उन्होंने शिवसेना की तुलना 'शिवसेना' से की है, वहीं अजित पवार पर भी निशाना साधा गया है।
धरणमूत्र पवार ओकून गेले, अख्खी चिवसेना ओकत होती पण सिंधुदुर्ग जिल्हा बँकेवर आमचाच झेंडा फडकला, कारस्थान करून निवडणूक जिंकता येईल असं वर्गणी चोरांना वाटतं होतं पण ही सिंधुदुर्गाची माती आहे इथे खरं करणाऱ्यालाच न्याय मिळतो. काळया विन्या राऊत तू बोलत रहा आमची निवडणूक सोप्पी होते.
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) December 31, 2021
सरकारी यंत्रणेचा गैरवापर,
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 31, 2021
पोलिसी दडपशाही,
सत्तेची अरेरावी,
मतदारांनी सारे काही झुगारून लोकशाही निवडली.
सिंधुदुर्ग जिल्हा बँक निवडणुकीत भाजपचा दणदणीत विजय!
केंद्रीय मंत्री नारायणराव राणे,रवींद्र चव्हाण,सर्व भाजपा नेते,कार्यकर्ते,विजयी उमेदवारांचे मनःपूर्वक अभिनंदन!@MeNarayanRane https://t.co/KgG7hB90Da
सिंधुदुर्ग जिल्हा बँक निवडणुकीत अपेक्षेनुसार सुरुवात भाजपाच्या विजयाने झाली आहे. १९ पैकी ११ जागांवर आमचं वर्चस्व कायम राहिलंय. सत्तेच्या जोरावर सुरू असलेलं राजकारण, केंद्रीय मंत्री नारायण राणेजी आणि आ. नितेश राणे यांच्यावर सूडबुद्धीने चाललेल्या कारवायांना ही सणसणीत चपराक आहे.
— Chandrakant Patil (@ChDadaPatil) December 31, 2021
बता दें कि बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे बीजेपी विधायक नितेश राणे को गिरफ्तार करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। संतोष परब नाम के एक व्यक्ति ने नितेश के खिलाफ हमले की शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल संतोष परब इन चुनावो में सतीश सावंत के चुनाव प्रचार का काम देख रहे थे। उन पर 10 दिनों पहले हमला हो गया था। हमले के पीछे नितेश का हाथ होने के आरोप लगाए जा रहे है। और यही वजह है कि महाराष्ट्र की सियासत इतनी ज्यादा गरमाई हुई है हालाकि उनके पिता नारायण राणे ने कहा कि लेकिन नितेश उस दौरान वहाँ मौजूद भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया है।