Pyara Hindustan
National

अपनी हार के बाद ओपी राजभर में दिखी बोखलाहट,चुनाव हारे तो 'पिछड़े वर्ग' को गालियां देने लग ओपी राजभर

अपनी हार के बाद ओपी राजभर में दिखी बोखलाहट,चुनाव हारे तो 'पिछड़े वर्ग' को गालियां देने लग ओपी राजभर

अपनी हार के बाद ओपी राजभर में दिखी बोखलाहट,चुनाव हारे तो पिछड़े वर्ग को गालियां देने लग ओपी राजभर
X

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी की करारी हार के बाद कई सारे नेताओं का बयान सामने आ रहा है जो की यह बता रहा की वो अब भी अपने हार को पचा नहीं पा रहे ऐसे में उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार के बाद सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर ने पहले EVM पर सवाल खड़े किए थे और अब उन्होंने जनता के फैसले या यु कहे की जनता की समाज पर ही सवाल खड़े कर दिए है। ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुए पिछड़े वर्ग के लोगों को अशिक्षित, गंवार और नासमझ करार दिया है साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने यह भी माना की वो लोगों को समझाने में भी विफल रहे है। एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान जब उनसे समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार की वजहों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा, की ''हम जिस वोट को अपने साथ लाना चाहते थे, उनमें बड़ी अशिक्षा है, अशिक्षा की वजह से उसे शिक्षा की बात समझ नहीं आता ही। नौकरी की बात समझ नहीं आती है। जो कभी बीमार नहीं हुआ या जिस परिवार में कोई हॉस्पिटल नहीं गया उसे हमारी फ्री इलाज की बात समझ नहीं आई। जो हॉस्पिटल में आया था उसे समझ आया कि सूद पर पैसा लेना पड़ा, जमीन गिरवी रखनी पड़ी तब जाकर इलाज हुआ है।



बता दे की एक दूसरे चैनल में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने पिछड़ी जाती के लिए गलत शब्दो का उपयोग किया और जब उनसे बुलडोजर के मुद्दे पर भाजपा को वोट मिलने की बात पर राय मांगी गई तब उन्होंने कहा की 'ये बुलडोजर चलाने वाले लोग, अभी देखा मैंने सोशल मीडिया पर हमारे कुछ बैकवर्ड क्लास के लोग जो अशिक्षित, गंवार हम उनको कहते हैं, नामसमझ आप बुलडोजर पर बैठकर नारा लगा रहे हो उतना समय अपने बच्चे को पढ़ाने में लगा देते। अपने बच्चे को डॉक्टर, मास्टर इंजनीयर बनाने में लगाते।''

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story