'द कश्मीर फाइल्स' से जुड़े सवाल पूछने पर रिपोर्टर पर भड़के जॉन अब्राहम,कहा - दिमाग घर छोड़ आए हो
'द कश्मीर फाइल्स' से जुड़े सवाल पूछने पर रिपोर्टर पर भड़के जॉन अब्राहम,कहा - दिमाग घर छोड़ आए हो

एक तरफ द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है भारत में अबतक 234 करोड़ और विश्वभर में 266 करोड़ का अकड़ा पार कर चुकी है। लोग इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे है और यही कारण है की महज़ 12 करोड़ में बनी फिल्म आज 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है वही दूसरी तरफ बॉलीवुड के कई ऐसे अभिनेता है जो अब भी या तो इस फिल्म पर टिप्पड़ी करने से बच रहे है या फिर इस फिल्म पर किए गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है। ऐसे में अपनी आने वाली फिल्म अटैक का प्रमोशन कर रहे अभिनेता जॉन अब्राहम से जब इस फिल्म को लेकर एक रिपोर्टर ने सवाल जॉन अब्राहम काफी गुस्सा हो गए यही नहीं रिपोर्टर को भी काफी कुछ कह दिया
John Abraham refuses to talk about The Kashmir Files, calls journalist 'dumb' for asking questions about other film during Attack promotions
— TIMES NOW (@TimesNow) March 30, 2022
Read more: https://t.co/rhc011xQUL#JohnAbraham #TheKashmirFiles pic.twitter.com/elTJC40NCm
बता दे की जॉन अब्राहम आजकल अपनी आने वाली फिल्म अटैक के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है ऐसे में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब रिपोर्टर ने जॉन अब्राहम से द कश्मीर फाइल्स पर उनकी राय मांगी तो जॉन ने कहा की लगता है आपको न्यूज डेस्क पर कोई कॉन्ट्रोवर्सी लेकर जाने के लिए कहा गया है इसी वजह से आप यह सवाल मेरे से पूछ रहे है साथ ही जॉन ने रिपोर्टर को घिसे -पिटे सवाल पूछने को लेकर भी चेतावनी दी और एक रिपोर्टर को यह तक कह दिया की क्या आप अपना दिमाग घर छोड़ आए हो