Pyara Hindustan
National

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान झड़प,हिंसा के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, अब तक 14 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान झड़प,हिंसा के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, अब तक 14 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान झड़प,हिंसा के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, अब तक 14 लोग गिरफ्तार
X

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर काफी बवाल देखने को मिला जब हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, जैसे ही जुलूस C-ब्लॉक मस्जिद के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति अपने 4-5 अन्य लोगों के साथ जुलूस में शामिल लोगों से बहस करने लगा। बाद में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया जिसके बाद माहौल काफी ख़राब हो गया कई सारे पुलिसकर्मी घायल हो गए और धार्मिक जुलूस की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कर दिया लेकिन, कुछ देर के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई जिसमे कई और लोग घायल हो गए यही नहीं पुलिसकर्मियो पर गोली भी चलाई गयी जिसके बाद गोली चलने वाले असलम के साथ -साथ हिंसा भड़काने और हिंसा में शामिल होने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है

वही इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को आदेश जारी कर दिया है और कहा है की एक भी दंगाई बचना नही चाहिए,वीडियो की मदद से एक-एक को किया जा रहा है एडेन्टिफाई वही दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story