Pyara Hindustan
National

संयुक्त किसान मोर्चे का किसान आंदोलन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा,किसान आंदोलन के 1.50 करोड़ रुपये को लेकर संगठनों में टकराव

संयुक्त किसान मोर्चे का किसान आंदोलन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा,किसान आंदोलन के 1.50 करोड़ रुपये को लेकर संगठनों में टकराव

संयुक्त किसान मोर्चे का किसान आंदोलन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा,किसान आंदोलन के 1.50 करोड़ रुपये को लेकर संगठनों में टकराव
X

तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर करीब एक साल तक चले किसान आंदोलन के दौरान जमा हुए करोड़ों रुपयाें को लेकर किसान संगठनों में दरार आ गई है। संयुक्त किसान मोर्चे का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया है की सिंधु बोर्ड स्टेज पर 5 करोड़ रुपए का फंड इकठ्ठा हुआ जिसमें से 3. 50 करोड़ किसान आंदोलन में खर्च हो गए और 1.50 करोड़ बचा है जोकि SSM के किसान नेताओं के पास है और संयुक्त किसान मोर्चा बार-बार उनसे यह पैसे मांग रहे हैं ताकि शहीद किसानों के परिवारों को राहत राशि के तौर पर कुछ राशि दे सकें।किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मुताबिक - बकाया राशि किसी की निजी जागीर नहीं है। SSM (संयुक्त समाज मोर्चा ) के नेताओं ने माना है कि सारी रकम हमारे पास है।

बार - बार कमेटी उन नेताओं से पैसे मांग रही है ।ये सारी रकम आ जाए तो आंदोलन में शहीद हुए किसानों व लखीमपर खीरी के पीड़ितों की लड़ाई लड़ने में मदद हो सके।एसकेएम नेताओं ने कहा कि किसान राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार से भी खफा हैं। पंचायती जमीन पर कब्जे छुड़वाने की आड़ में छोटे किसानों की रोजी रोटी छीनी जा रही है और इसी लिए पंजाब सरकार के खिलाफ भी जल्द संयुक्त किसान मोर्चे संघर्ष करेंगे।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story