Pyara Hindustan
National

रेल भर्ती घोटाला से जुड़े मामले में लालू यादव और बेटी मीसा भारती के खिलाफ नया केस हुआ दर्ज,लालू-राबड़ी-मीसा भारती के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

रेल भर्ती घोटाला से जुड़े मामले में लालू यादव और बेटी मीसा भारती के खिलाफ नया केस हुआ दर्ज,लालू-राबड़ी-मीसा भारती के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

रेल भर्ती घोटाला से जुड़े मामले में लालू यादव और बेटी मीसा भारती के खिलाफ नया केस हुआ दर्ज,लालू-राबड़ी-मीसा भारती के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी
X

रेल भर्ती घोटाला से जुड़े मामले में लालू यादव और बेटी मीसा भारती और राबड़ी देवी के खिलाफ नया केस दर्ज हुआ है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राजद प्रमुख लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है और अब इस मामले को लेकर लालू यादव ,राबड़ी देवी और मीसा भारती के 17 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की जा रही है। पटना से लेकर दिल्ली तक 17 अलग -अलग ठिकानों को खगाला जा रहा है। लालू प्रसाद यादव पर आरोप है की उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से जमीन हड़पे है जिसको लेकर लालू यादव के खिलाफ सीबीआई को ताजा सबूत हाथ लगे है जिसके बाद इस मामले में फिर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है।

लालू यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी से लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य काफी भड़की नजर आई और एक के बाद एक कई सारे टवीट उनके जरिए किए गए रोहिणी ने लिखा की एक बार फिर से छापेमारी का हथकंडा अपनाया है, बेशर्मों सुधार जाओं यही नहीं एक और टवीट में उन्होंने लिखा की ऐ तोता कभी सोचा है एक मात्र रेल्वे मिनिस्टर लालू जी ही थे जो रेल्वे को हज़ारों करोड़ों का मुनाफ़ा दिए और देश विदेश में उनको मैनज्मेंट गुरु माना फिर क्या हुआ जो ना उनके पहले और ना ही बाद में किसी ने रेल्वे को मुनाफ़ा दिया। आख़िर ऐसा क्यूँ क्या ये जाँच का विषय नही है ? .

वही इस पुरे मुद्दे पर बीजेपी नेता सुशिल मोदी ने कहा की जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उन्होंने ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले में किसी और को जमीन दान करने के लिए दर्जनों लोगों को बनाया और फिर 5-6 साल बाद उनसे खुद को उपहार में दिया। यह था काम करने का ढंग उनका।

When Lalu Yadav was Rail minister,he made dozens of people to donate land in return for Group-D jobs to someone else & then used to get it gifted from them to himself after 5-6 yrs.This was the modus operandi:BJP leader Sushil Modi on CBI raids at multiple locations of Lalu Yadav pic.twitter.com/BxLe3nEtvn

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story