Pyara Hindustan
National

पंजाब में आप सरकार की मंत्रियों के लिए लग्जरी गाड़ियां खरीदने की तैयारी सरकारी खजाने से मांगें 18 करोड़

अरविंद केजरीवाल पंजाब सरकार CM भगवंतमान कैबिनेट मंत्री

पंजाब में आप सरकार की मंत्रियों के लिए लग्जरी गाड़ियां खरीदने की  तैयारी   सरकारी खजाने से मांगें 18 करोड़
X

पंजाब की आम आदमी की सरकार के आम मंत्रियों के लिए खास किस्म की लग्ज़री फॉर्च्यूनर गाड़ियों की होगी खरीद।50 लाख की गाड़ी में सफर करेंगे मंत्री तो विधायकों के लिए 28 लाख की गाड़ी होंगे 18 करोड़ से ज्यादा खर्च

आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री जल्द खास होने वाले हैं, क्योंकि उन्हें वीवीआईपी का अहसास दिलाने के लिए जल्द ही लग्जरी फॉर्च्यूनर वाहन खरीदने की तैयारी की जा रही है. वित्त विभाग ने परिवहन विभाग से कैबिनेट मंत्रियों के लिए नए फॉर्च्यूनर नी वाहनों की खरीद के लिए 18 करोड़ रुपये की मांग की है और जल्द ही वित्त विभाग इस राशि को जारी करने जा रहा है। राशि मिलने के बाद नए वाहनों का ऑर्डर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्रियों के लिए नए वाहन खरीदने के साथ ही कुछ इनोवा वाहन भी खरीदे जाएंगे।

अपनी पहली कलम से बिजली का बिल माफ़ करने का वाद करने वाले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार ने पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों के लिए खरीदे जाने वाले फॉर्च्यूनर वाहन की कीमत 50 लाख रुपये प्रति वाहन होगी, जबकि विधायकों के लिए खरीदी जाने वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत 26 से 30 लाख रुपये होगी। यह दोनों वाहनों के सिर्फ टॉप मॉडल को ही खरीदेगी। इस खरीद के बाद भी वाहन पर विभिन्न प्रकार के अतिरिक्त खर्च पर लाखों रुपये खर्च होंगे। हालांकि यह शुरुआती अनुमान परिवहन विभाग की ओर से लगाया जा रहा है, जबकि वास्तविक कीमत खरीद के समय ही पता चलेगी

भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी आम आदमी पार्टी सरकार के इस फ़ैसले पर किया ट्वीट


पंजाब में अपने मंत्रीयो के लिए नए वहान ख़रीदने वाली आप सरकार पुरानी बसों को रंग कर पंजाब के लोगों को बता रही है कि नई बसें हैं।

हालाँकि आम आदमी पार्टी के पंजाब में इस फ़ैसले के काफ़ी विरोध होने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आयामुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अभी पंजाब सरकार कोई वाहन नही ख़रीद रही है

पंजाब चुनाव प्रचार के वक्त दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा था कि 'सरकार बनाने के बाद पहली कलम 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने के लिए चलेगी पर पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो भी वादे किए थे अभी तक कोई भी वादा पंजाब की आप सरकार ने पूरा नही किया है जिसको लेकर पंजाब के लोगों में आम आदमी पार्टी को लेकर आक्रोश है। और पंजाब सरकार के नयें वाहनों की योजना का भी जमकर विरोध लोगों के किया और अब पंजाब के मुख्यमंत्री मंत्री विधायकों के लिए नये वहानो वाले फ़ैसले से मुकरते हुए नज़र आ रहे है विरोध के बाद।

कांग्रेस के मंत्री गाड़ी की जगह लेते थे सरकार से लाखों रुपए

आम पार्टी से पहले पंजाब में कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्रियों ने सरकारी गाड़ी नहीं रखी थी। वे प्राईवेट तौर में पर अपनी ही लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग करते थे, लेकिन इसका सारा खर्च पंजाब सरकार से वसूलते थे। कैबिनेट मंत्रियों द्वारा की 18 रुपए प्रति किलोमीटर के साथ ही प्राईवेट वाहन के ड्राइवर का वेतन भी सरकारी खजाने से वसूला जाता था।

Shyren Messy

Shyren Messy

Editor & Reporter


Next Story