Pyara Hindustan
National

उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि के '19 बंगले' घोटाले को लेकर फिर छिड़ा घमासान, मुंबई हाई कोर्ट में इस घोटाले को लेकर किरीट सोमैया दाखिल करेंगे याचिका

उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि के ‘19 बंगले’ घोटाले को लेकर फिर छिड़ा घमासान, मुंबई हाई कोर्ट में इस घोटाले को लेकर किरीट सोमैया दाखिल करेंगे याचिका

उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि  के 19 बंगले घोटाले को लेकर फिर छिड़ा घमासान, मुंबई हाई कोर्ट में इस घोटाले को लेकर किरीट सोमैया दाखिल करेंगे याचिका
X

उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि के '19 बंगले' घोटाले को लेकर फिर घमासान देखने को मिल रहा है उद्धव ठाकरे 19 बंगला घोटाला ऑफ कोरलाई अलीबाग को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया बड़ा कदम उठाने जा रहे है। इस बात की किरीट सोमैया ने टवीट कर दी और कल उन्होंने लिखा था की अलीबाग पहुंचे। कल सुबह 9.30 बजे अलीबाग में 5 अधिवक्ताओं की बैठक "रश्मि उद्धव ठाकरे 19 कोरलाई अलीबाग के बंगला घोटाले" की याचिका के मसौदे पर चर्चा करने के लिए मई में मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की योजना बना रही है।

वही आज भी उन्होंने टवीट कर बताया की "श्री उद्धव ठाकरे 19 बंगला घोटाला ऑफ कोरलाई अलीबाग" याचिका के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए अलीबाग में एड किरण कोसमकर, एड अंकित बंगेरा और 10 अधिवक्ताओं के साथ बैठक की, अगले 10 दिनों में याचिका को अंतिम रूप दिया जाएगा और मई 2022 में हाईकोर्ट मुंबई में दायर किया जाएगा।बता दे की बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि सीएम उद्धव ठाकरे और पूर्व मंत्री रविंद्र वाईकर के परिवार ने 21 मार्च 2014 को अन्वय नाइक परिवार से अलीबाग के कोरलाई गांव में जमीन खरीदी. किरीट का दावा है कि जमीन के दस्तावेजों से पता चलता है कि 2009 से इस जमीन पर 23 हजार 500 स्क्वायर फुट के 19 बंगले मौजूद थे. जिसका उस समय का रेडी रेकनर रेट 5 करोड़ 29 लाख था. हालांकि किरीट का दावा है कि 2020 में रश्मि ठाकरे और मनीषा वाईकर ने इन घरों का ग्राम पंचायत को प्रॉपर्टी टैक्स अदा किया है. जबकि संजय राउत ने स्पष्ट किया था कि इस जमीन पर कोई घर नहीं है

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story