Pyara Hindustan
National

पंजाब में करीब 2,000 डिफॉल्टर किसानों के खिलाफ पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी

पंजाब में करीब 2,000 डिफॉल्टर किसानों के खिलाफ पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी

पंजाब में करीब 2,000 डिफॉल्टर किसानों के खिलाफ पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी
X

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का चेहरा बेनक़ाब हो गया है और यही नहीं पंजाब की भगवंत मान ने पंजाब के किसानों को बड़ा झटका दिया है और पंजाब में करीब 2,000 डिफॉल्टर किसानों के खिलाफ पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। बता दे की पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस फैसले के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है क्युकी उनके इस फैसले से किसान संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में करीब 60,000 किसान डिफॉल्टर हैं, जिन्होंने पिछले तीन सालों में पंजाब कृषि विकास बैंक से लिए गए कर्ज के बदले एक रुपये भी नहीं चुकाया है।

इन डिफॉल्टरों में से करीब 2,000 किसानों के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन हैं और सरकार की तरफ से उन्हें ही गिरफ्तारी वारंट भेजा गया है। पिछले हफ्ते तीन किसानों को गिरफ्तार भी किया गया था, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया था और पंजाब सरकार के इस फैसले को लेकर भारतीय किसान यूनियन-डकौंदा के प्रमुख बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट ऐसे समय पर जारी हुए हैं, जब किसान पहले ही खराब मौसम के कारण गेंहू की कम पैदावार से जूझ रहे हैं। यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार किसान विरोधी हैं और अगर वो किसानों के खिलाफ जाएगी तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे .पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस फैसले के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story