Pyara Hindustan
National

महाराष्ट्र में चीनी मिलों की बिक्री में 25000 करोड़ रुपए का घोटाला?,अन्ना हजारे ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

महाराष्ट्र में चीनी मिलों की बिक्री में 25000 करोड़ रुपए का घोटाला?,अन्ना हजारे ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

महाराष्ट्र में चीनी मिलों की बिक्री में 25000 करोड़ रुपए का घोटाला?,अन्ना हजारे ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
X

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र की सहकारी चीनी मिलों को लेकर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और उस पत्र में महाराष्ट्र की चीनी मिलों को औने -पौने दाम में बेचने का आरोप लगाया और इस पुरे मामले की जांच की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पत्र लिख कर 25 हजार करोड़ के घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से कराने की मांग की है। अमित शाह को लिखे पत्र में अन्ना हजारे ने सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त नयायधीश की अध्यक्षता में उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन कर इस पुरे मामले की जांच करवाने की अपील की।

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आगे लिखा की साल 2017 में उन्होंने मुंबई में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज़ कराई और एक डीआईजी स्तर के अधिकारी को शिकायत की जांच के लिए भी नियुक्त किया गया था ,लेकिन दो साल बाद मामले को बंद करने की रिपोर्ट लगाए गई जिसमे कहा गया था की कोई परेशानी नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल भी किया की आखिर अगर महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच नहीं करेगी तो कौन करेगा क्युकी यह एक बड़ा गंभीर मामला है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story