Pyara Hindustan
National

ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाई गई 29 प्राचीन मूर्तियां,मूर्तियों की वापसी को लेकर पूरा बॉलीवुड कर रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाई गई 29 प्राचीन मूर्तियां,मूर्तियों की वापसी को लेकर पूरा बॉलीवुड कर रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाई गई 29 प्राचीन मूर्तियां,मूर्तियों की वापसी को लेकर पूरा बॉलीवुड कर रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
X

ऑस्ट्रेलिया से 29 प्राचीन मूर्तियां भारत वापस लाई गई है जिसके बाद मूर्तियों की वापसी को लेकर पूरा बॉलीवुड कर रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है। सबसे पहले द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवादों में घिरे कपिल शर्मा ने भी ट्वीट कर की पीएम मोदी की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो जिसमे वो वापस लाई गयी मूर्तियों की जांच कर रहे उसे साझा करते हुए लिखा भारत देश के अनमोल ख़जाने की अमूल्य निधि वे फिर से स्वदेश लौटने की बहुत -बहुत बधाई

यही नहीं सिर्फ कपिल शर्मा नहीं बल्कि एकता कपूर और करण जौहर ने भी ट्वीट कर की पीएम मोदी की तारीफ की है। एकता कपूर ने ट्वीट कर लिखाभारत की प्राचीन धरोहर की वापसी देख गर्व का अनुभव हो रहा मोदी जी का धन्यवाद वही करण जौहर ने भी टवीट कर लिखा ऑस्ट्रेलिया से 29 प्राचीन धरोहर की वापसी की खबर हर भारतिय के लिए गर्व की बात है और इसके लिए मोदी जी का आभार।

बता दे की भारत एक बार फिर ऐतिहासिक महत्व की 29 मूर्तियों को ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाया गया है और यह सभी मूर्तियां अलग -अलग समय की है यह सब मूर्तियां 9-10 शताब्दी ईस्वी पूर्व की बताई जा रही है।मुख्य रूप से यह बलुया पत्थर , संगमरमर ,कांस्य , पीतल और कागज में उकेरी गई मूर्तियां और पेटिंग शामिल है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story