Pyara Hindustan
National

अखिलेश यादव ने एक बार फिर उठाया पोस्टल बैलेट का मुद्दा, कहा -304 सीटों पर हुई सपा गठबंधन की जीत

अखिलेश यादव ने एक बार फिर उठाया पोस्टल बैलेट का मुद्दा, कहा -304 सीटों पर हुई सपा गठबंधन की जीत

अखिलेश यादव ने एक बार फिर उठाया पोस्टल बैलेट का मुद्दा, कहा -304 सीटों पर हुई सपा गठबंधन की जीत
X

एक तरफ उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुके है और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल कर चुकी और समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन अब भी विपक्ष के लिए अपनी हार पचा पाना काफी मुश्किल हो रहा है और अब वो अपनी हार का टिकरा किसी के ऊपर फोड़ने की कोशिश कर रही है और इस लिस्ट में पहले स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम सामने आ रहा था और अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम सामने आ रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर लिखा की पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया।

यही नहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!बता दे की अखिलेश यादव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्या का भी कुछ ऐसा ही ट्वीट था जिसमे उन्होंने लिखा था बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story