Pyara Hindustan
National

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस आज , पीएम मोदी ने इस दौरान बीजपी कार्यकर्तओं को किया संबोधित

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस आज , पीएम मोदी ने इस दौरान बीजपी कार्यकर्तओं को किया संबोधित

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस आज , पीएम मोदी ने इस दौरान बीजपी कार्यकर्तओं को किया संबोधित
X

आज भाजपा का 42वा स्थापना दिवस है और इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी का झंडा फरहाया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिवस को लेकर अपनी बाते रखी और कहा की इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, सामाजिक न्याय और समरसता की है। इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचारबीज के रूप में हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी। इसलिए ये अमृत काल भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है और 3 दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है।

वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखें भाजपा का दायित्व, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा की मैं देश और दुनिया भर में फैले भाजपा के प्रत्येक सदस्य को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है और आज नवरात्रि की पांचवीं तिथि भी है। आज के दिन हम मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं। मां स्कंदमाता कमल पर विराजमान होती हैं और अपने दोनों हाथों में कमल थामे रहती हैं माँ का आशीर्वाद भी हम सबके साथ बना हुआ है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story