Pyara Hindustan
National

राज ठाकरे 5 जून को करेंगे अयोध्या का दौरा , लाउडस्पीकर और दिल्ली जहांगीरपुरी दंगे को लेकर राज ठाकरे और संजय राउत आमने-सामने

राज ठाकरे 5 जून को करेंगे अयोध्या का दौरा , लाउडस्पीकर और दिल्ली जहांगीरपुरी दंगे को लेकर राज ठाकरे और संजय राउत आमने-सामने

राज ठाकरे 5 जून को करेंगे अयोध्या का दौरा , लाउडस्पीकर और दिल्ली जहांगीरपुरी दंगे को लेकर राज ठाकरे और संजय राउत आमने-सामने
X

महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल -पुथल के बीच अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या का दौरा करने का एलान कर दिया है साथ ही उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की भी बात कही है यही नहीं एक बार फिर लाउडस्पीकर के मुद्दे पर बात करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज़ अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया लेकिन अगर आप इसे (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करेंगे तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है यही नहीं इस दौरान जब राज ठाकरे से दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगे के बारे में पूछा गया तो राज ठाकरे ने टिप्पड़ी करते हुए कहा की मुझे लगता है कि इस तरह की बातों का ऐसा ही जवाब देना चाहिए वरना यह लोग समझेंगे नही

वही एक बार राज ठाकरे और दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगे को लेकर संजय राउत के तरफ से भी टिप्पड़ी की गई और संजय राउत ने कहा की देश का माहौल जानबूझकर चुनाव जीतने के लिए जिस तरह से खराब किया जा रहा है, मुझे लगता है यह देश के लिए ठीक नहीं है। दिल्ली में कल हनुमान जयंती और रामनवमी पर हमला हुआ था इससे पहले यह कभी नहीं हुआ करता था.ये हमले राजनीति से प्रायोजित है। आने वाले वक़्त में 4-5 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उसके लिए यह वोट मांगने का पूरा षड्यंत्र है। महाराष्ट्र में भी कल शांति को भंग करने की कोशिश हुई। हमने यह नहीं होने दिया है और आगे भी नहीं होने देंगे अगर कोई कट्टरवाद की आग को भड़काना चाहता है और चुनाव जीतने के लिए शांति भंग करना चाहता है, तो वे दूसरे विभाजन के बीज बो रहे हैं.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story