Pyara Hindustan
National

यूपी MLC चुनाव में सपा को लगा बड़ा झटका , बीजेपी के 8 प्रत्याशी निर्विरोध जीते

यूपी MLC चुनाव में सपा को लगा बड़ा झटका , बीजेपी के 8 प्रत्याशी निर्विरोध जीते

यूपी MLC चुनाव में सपा को लगा बड़ा झटका , बीजेपी के 8 प्रत्याशी निर्विरोध जीते
X

उत्तरप्रदेश में 9 अप्रैल को विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव होना है और 12 अप्रैल को चुनाव के रिजल्ट आने है लेकिन उससे पहले ही बीजेपी 8 सीटों पर निर्वीरोध जीत गयी।

यूपी एमएलसी चुनाव में एटा , मथुरा , बुलंदशहर , मिर्ज़ापुर , अलीगढ़ , हरदोई , गाजीपुर और बदायूं से बीजेपी प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हो गयी

क्युकी इन सीटों ज्यादातार प्रत्याशी जो की समाजवादी पार्टी की तरफ से थे उनके पर्चे खारिज हो गए कई ने अपने नाम खुद ही वापस ले लिए जैसे की एटा ,मथुरा, मैनिपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्यदर्शियों के पर्चे खारिज हुए तो वही

हरदोई , बुलंदशहर और मिर्ज़ापुर में सपा प्रत्याशियों ने अपने पर्चा वापस ले लिया। बता दे की उत्तरप्रदेश विधान परिषद की कुल 100 सीटें होती है और इन सीटों पर जो जीत कर एमएलसी बनते है उनका कार्यकाल 6 साल का होता है और अभी 36 सीटों पर ही चुनाव हो रहे है क्युकी इन सीटों पर जो एमएलसी है उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है ऐसे में उनकी जगह नए एमएलसी तैयारी के तहत 36 सीटों पर चुनाव हो रहे है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story