Pyara Hindustan
National

दिल्ली में अतिक्रमण पर सियासत तेज़,भाजपा ने AAP कार्यालय के बाहर अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तरी एमसीडी को लिखा पत्र

दिल्ली में अतिक्रमण पर सियासत तेज़,भाजपा ने AAP कार्यालय के बाहर अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तरी एमसीडी को लिखा पत्र

दिल्ली में अतिक्रमण पर सियासत तेज़,भाजपा ने AAP कार्यालय के बाहर अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तरी एमसीडी को लिखा पत्र
X

दिल्ली में अतिक्रमण पर सियासत काफी तेज़ होती नज़र आ रही है। भाजपा ने आप कार्यालय के बाहर अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तरी एमसीडी को पत्र लिखा है। बता दे की हाल फिलहाल में ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर और कार्यालय के अंदर अवैध निर्माण का आरोप लगाया था। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा था की आदेश गुप्ता का घर और ऑफिस भी अवैध निर्माण है और MCD इसको ध्वस्त करे नहीं तो हम खुद बुलडोजर से इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर देंगे। अब दुर्गेश पाठक के इस बयान के बाद दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर सड़क पर बनाये गये दो टीन शेड कमरों का मामला उठाया है और इस मामले को लेकर उत्तरी एमसीडी को पत्र भी लिख कर भेज दिया है।

इस मसले को उठाते हुए दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि, अब समझ आता है कि 'आप' के नेता अतिक्रमण पर कार्रवाई का इतना विरोध क्यों करते हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब पूछा कि, वह बतायें की पार्टी ने सरकारी भूमी पर यह कब्जा कब और कैसे किया ? और वह तुरंत पी डब्लू डी विभाग को इस अवैध कब्जे को तोड़ने का आदेश दे। बता दे की इस वक़्त दिल्ली के अलग -अलग हिस्सों में अवैध निर्माण और भूमि अतिक्रमण पर MCD द्वारा कार्रवाई की जा रही है और इस कार्रवाई से आम आदमी पार्टी में काफी बोखलाहट देखने को मिल रही है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story