Pyara Hindustan
National

यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों से CM योगी ने की मुलाकात,CM योगी ने बच्चों की समस्या का समाधान निकालने का दिया आश्वासन

यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों से CM योगी ने की मुलाकात,CM योगी ने बच्चों की समस्या का समाधान निकालने का दिया आश्वासन

यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों से CM योगी ने की मुलाकात,CM योगी ने बच्चों की समस्या का समाधान निकालने का दिया आश्वासन
X

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस लौटकर आए उत्तरप्रदेश के 52 छात्रों से आज मुलाकात की। इसमें 26 छात्र लखनऊ के है और बाकि 26 छात्र अलग -अलग जिलों के है। इन छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रूस के यूक्रेन पर हमले के दौरान वहा बिताए अपने वक़्त के बारे में बताया साथ ही छात्रों ने मुख्यमंत्री से उनके मेडिकल की पढ़ाई पूरी करवाने की भी मांग की। वही छात्रों द्वारा किए गए मांग पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि राज्य में 33 नए मेडिकल कॉलेज और 2 नए एम्स अस्पताल स्थापित किए गए है और अगले एक साल में राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।

यही नहीं योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी आगे की पढ़ाई के लिए मेडिकल काउंसिल से बात चल रही है। बचा हुआ कोर्स भारत में किस तरह पूरा करवाया जा सकता है इसका रास्ता निकाला जा रहा है। जो छात्र अभी तक यूक्रेन में फसे हैं उन्हें जल्द निकालने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं।बता दे की यूक्रेन-रूस जंग के बीच वहां फंसे गोरखपुर 71 छात्रों में से अब तक 34 सकुशल घर वापस आ गए हैं। शनिवार को यूक्रेन से वापस आए छात्रों में से चार से आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से आए प्रदेश के 50 छात्रों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें से चार छात्र गोरखपुर के हैं।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story