पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से की मुलाकात, BMC चुनाव में बीजेपी-मनसे का होगा गठबंधन?

महाराष्ट्र की सियासत से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडण्वीस और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुलाकात की है।और इसी के साथ महाविकास अघाड़ी सरकार की चुनौती देने वाले गठबंधन को लेकर अटकले तेज हो गई है।
बता दें कि महाराष्ट्र में मिनी विधानसभा चुनाव यानि मुम्बई महानगरपालिका और दूसरे स्थानीय निकाय चुनाव कगार पर है।और इस बीच देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात को अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है गठबंधन को लेकर ही यह मुलाकात हुई है। खबर यह है कि राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को विशेष निमंत्रण दिया था। जिसके बाद यह मुलाकात हुई है।
फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता ने मध्य मुंबई के दादर में राज ठाकरे, उनकी पत्नी शर्मिला के नए आवास 'शिवतीर्थ' में मुलाकात की। इन चारों को मनसे अध्यक्ष के घर की बालकनी में बातें करते देखा गया। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को बीजेपी के पदाधिकारियों ने एक सौहार्दपूर्ण और पारिवारिक मीटिंग बताया है, वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुंबई निकाय चुनाव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है।