Pyara Hindustan
National

अतिक अहमद के बेटे को ED ने जारी किया समन ,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अतीक अहमद के बेटे से होगी पूछताछ

अतिक अहमद के बेटे को ED ने जारी किया समन ,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अतीक अहमद के बेटे से होगी पूछताछ

अतिक अहमद के बेटे को ED ने जारी किया समन ,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अतीक अहमद के बेटे से होगी पूछताछ
X

अतीक अहमद जो की समाजवादी पार्टी के पूर्व संसद रह चुके है उनके ऊपर वसूली , हत्या रंगदारी और धमकी साथ ही पिस्टल और राइफल छिपाने और अवैध तरीके से ज़मीन पर कब्जा करने के कई मामले दर्ज़ है और वो इस वक़्त साबरमती जेल में है ऐसे में अब अतीक अहमद को एक और बड़ा झटका लगा है क्युकीअतीक अहमद के बेटे को ED की तरफ से समन जारी कर दिया गया है अब अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद से ED पैसे वसूली वाले मामले में जांच करेगी।

आपको बता दे की अतीक अहमद के ऊपर पहले से ही वसूली का मामला चल रहा है और इस वक़्त अतीक अहमद साबरमती जेल में है जहा उनसे पहले ही मनी लॉन्डरिंग वाले मामले में पूछताछ हो चुकी है वही उनके बेटे उमर अहमद के साथ पूछताछ होने वाली है जो की पिछले 3 साल से फरार है और जिसपर 2 लाख रुपए का इनाम भी है। साथ ही अतीक अहमद के कई ज़मीन और प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है वही प्रयागराज में जो इसकी ज़मीन है वहा पर उत्तरप्रदेश सरकार गरीबों के लिए फ्लैट बना रही है जिसकी कीमत महज़ 6 लाख रुपए होगी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिस में 1 लाख 50 हज़ार भारत सरकार देगी और 1 लाख राज्य सरकार बाकी के बचे हुए 3 लाख 50 हजार योजना के लाभ्यर्थी को देना होगा

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story